World Cup 2023: वार्म अप मैच में आज इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, ताकत आजमाने का मौका

0
127
IND vs ENG Warm-Up Match: Rain washed out the match between India and England, match between Australia and Netherlands from 7 o'clock
Advertisement

नई दिल्ली। World Cup 2023 से पहले आज गुवाहाटी में भारत अपने पहले वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड का सामना करेगा। आज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच होगा। भारत और इंग्लैंड का मैच दोपहर 2.00 बजे शुरू होगा। जबकि इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा। वैसे तो इस मैच के परिणाम का कोई असर नहीं होगा लेकिन वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के सामने अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका भारत के सामने रहने वाला है।

NZ vs PAK Warm-Up Match: कीवी बल्लेबाजों के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

रिकॉर्ड बुक और वेदर रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 वनडे मुकाबले हुए हैं। इनमें से भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं। जबकि 3 मैच नो रिजल्ट और 2 टाई रहे। गुवाहाटी में शनिवार को बादल छाए रहेंगे। बारिश की 40 फीसदी फीसदी आशंका है। तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

NZ vs PAK Warm-Up Match: कीवी बल्लेबाजों के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

World Cup 2023: दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

World Cup 2023: अंपायर पैनल का ऐलान, क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज शामिल

दूसरा वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड

आज के दिन के दूसरे वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक यह मैच भी दोपहर 2.00 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अब तक दो वनडे मुकाबले खेले गए है। इसमें दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ये मैच वनडे World Cup 2003 और 2007 में खेले गए थे।

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की सभी 10 टीमों की स्क्वाड तय, यहां देखें पूरी लिस्ट

World Cup 2023: दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान) ​​​एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, शॉन एबॉट, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।

नीदरलैंड- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, पॉल वान मीकरन, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त, रूलोफ वान डर मेर्व, साकिब जुल्फिकार, तेजा निदमनुरु, बास डे लीडे, कॉलिन एकरमैन, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओश्डाउड और वेज्ली बारेसी।

Cricket World Cup 2023: श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम घोषित, चोटिल हसारंगा टूर्नामेंट से बाहर

सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं वॉर्म-अप मैच

ICC के नियमानुसार वॉर्म-अप मैच में कप्तानों को प्लेइंग-11 बताने की जरूरत नहीं होती है। स्क्वाड के सभी 15 खिलाड़ी मैच में खेल सकते हैं। मैच में इन 15 खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है। हालांकि फील्ड पर केवल 11 खिलाड़ी ही मौजूद रह सकते हैं। बैटिंग करने वाली टीम का 10वां विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है। वॉर्म-अप मैच के दौरान कोई भी बैटर खेल के बीच में रिटायर हो सकता है, लेकिन वापस बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता है। वार्म अप मैचों के बाकी नियम इंटरनेशनल मैच की तरह ही होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here