Cricket World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान की जंग से बिगड़ा समीकरण, 9 मुकाबलों की तारीख बदली

0
313
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली विश्व की सबसे मशहूर क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता ने Cricket World Cup 2023 में होने वाले 9 मुकाबलों को प्रभावित किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे एकदिवसीय मुकाबले की तारीख अब बदल दी गई है, जिस कारण 8 मैचों की तारीख में भी बदलाव देखने को मिला है। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को होना था। लेकिन, अब यह मैच एक दिन पहले 14 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

ICC ODI Rankings: शुभमन और ईशान करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, कुलदीप टॉप-10 में हुए शामिल

8 मुकाबलों में हुआ बदलाव

भारत और पाकिस्तान के मैच के कारण Cricket World Cup 2023 में होने वाले 8 मुकाबलों की तारीखों में बदलाव किये गए है। जिसमें सबसे पहला बदलाव इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में दिखा है। दिल्ली में होने वाला यह मुकाबला पहले शनिवार 14 अक्टूबर होना था। लेकिन, अब यह मैच ठीक 24 घंटे बाद 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

World University Games: 11 स्वर्ण और रिकॉर्ड 26 पदकों के साथ खत्म हुआ भारत का अभियान

Cricket World Cup 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला मुकाबला अब 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में होगा। वहीं, 13 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच अब 1 दिन पीछे शिफ्ट हो गया है, यह मैच अब 13 अक्टूबर के बजाय गुरुवार 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Asian Champions Trophy: सबसे बड़ा मुकाबला आज शाम, आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

Cricket World Cup 2023 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच अब 14 अक्टूबर की बजाए शुक्रवार 13 अक्टूबर को चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरुआत समय के समिकरण में एक बदलाव देखने को मिला है। जिसमें धर्मशाला में होने वाला बांग्लादेश और इंग्लैंड का मैच अब 10 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। यह मुकाबला अब सिर्फ दिन में खेला जाएगा, जो कि निर्धारित समय से बदलकर सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।

IND vs WI: हार्दिक पांड्या की ‘गजब बेइज्जती’, सोश्यल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

इसके अलावा लीग स्टेज के अंत में रविवार 12 नवंबर को होने वाले डबल हेडर मुकाबले अब एक दिन पहले शनिवार 11 नवंबर को शिफ्ट कर दिये गए है। Cricket World Cup 2023 में उस दिन पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश का होगा, जो कि पूणे में सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, डबल हेडर का दूसरा मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगा, जो कि कोलकाता में दोपहर 2:00 बजे से शुरु होगा।

IND vs WI: तिलक वर्मा कर रहे कमाल, तीन मैचों में ही बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

इसके बाद भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाला लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला अब 11 नवंबर से 12 नवंबर तक स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। Cricket World Cup 2023 गुरुवार 5 अक्टूबर से शुरु होगा। जिसमें पहला मैच 2019 विश्व कप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here