कोरोना संक्रमित उसेन बोल्ट की पार्टी में शामिल हुए थे Chris Gayle
नई दिल्ली। Chris Gayle के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है। गेल की कारोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद गेल सहित उनके तमाम प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, Chris Gayle वर्ल्ड रिकॉर्डधारी और 8 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट धावक उसेन बोल्ट के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। जिसके बाद उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था और गेल ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था।
सूत्रों का कहना है कि उसेन बोल्ट की पार्टी में काफी ज्यादा गेस्ट थे। साथ ही मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान भी नहीं रखा गया। यही कारण रहा कि बोल्ट खुद ही संक्रमित हो गए। गेल के कोरोना पॉजिटिव आने का सीधा असर आईपीएल में उनकी भागीदारी पर होता। हालांकि अब गेल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से सभी ने राहत की सांस ली है।
खुद Chris Gayle ने ही सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि उनके दो टेस्ट किए गए हैं और दोनों बार ही टेस्ट निगेटिव आए हैं। गौरतलब है कि गेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की और से खेलते हैं। तथा आईपीएल का सबसे पसंदीदा चेहरा हैं। अगर गेल की रिपोर्ट पॉजिटिव होती तो वह नियमों के अनुसार यूएई के लिए ट्रेवल नहीं कर पाते।
- IPL में खिलाड़ियों के डोप टेस्ट करेगी नाडा
- अब जेलेना ओस्टापेंको ने छोड़ा US Open 2020
- मेरे पास सिफारिश नहीं, मेरी मेहनत हैः पूनम मलिक
इंस्टाग्राम पर Chris Gayle ने साझा की रिपोर्ट
Chris Gayle ने इंस्टाग्राम पर अपनी कोरोना रिपोर्ट खुद साझा की है। साथ ही इस बात की पुष्टि भी की है कि वे अब अपनी आईपीएल टीम के साथ खेलने को तैयार हैं। एक वीडियो शेयर कर गेल ने कहा, कुछ दिन पहले… पहला कोविड-19 टेस्ट… यात्रा से पहले मुझे दो नेगेटिव टेस्ट की आवश्यकता है। इसके बाद दूसरे वीडियो में उन्होंने लिखा, आखिरी वाला मेरी नाक में बहुत दूर चला गया। ओह। परिणाम नेगेटिव रहा।
आईपीएल में जबर्दस्त ट्रैक रिकॉर्ड
Chris Gayle ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा, मैं 2020 में घर में ही रहना चाहता हूं… मैं दोबारा ट्रेवल नहीं करना चाहता…। 40 साल के क्रिस गेल टी-20 के सबसे विस्फोटक ओपनर माने जाते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 में Chris Gayle को 2 करोड़ के बारगेनिंग प्राइज पर खरीदा था। पंजाब के लिए वह ओपनिंग करते हुए 24 मैचों में 858 रन बना चुके हैं।