Rohit Sharma से छिन सकती है टी-20 की कप्तानी, हार्दिक को कमान संभव

0
397
Captaincy of T20 may be snatched from Rohit Sharma, Hardik Pandya may lead
Advertisement

मुंबई। Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने अपना डंडा फटकारना शुरू कर दिया है। शुक्रवार रात BCCI ने टीम इंडिया की पूरी सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। अब अगले चरण में टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma पर गाज गिर सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा से टी20 टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है। हालांकि वनडे और टेस्ट टीम की कमान रोहित के पास ही रहेगी। टी20 टीम को लीड करने के लिए हार्दिक पांड्या बीसीसीआई की पहली पसंद माने जा रहे हैं।

BCCI : खिलाड़ियों को खिलौना समझते थे चयनकर्ता, मिठाई की तरह बांटते थे कप्तानी

दरअसल, पहले तो टीम इंडिया जिसे Asia Cup 2022 जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, टूर्नामेंट के फाइनल में ही नहीं पहुंच सकी। फिर ट२ में नजदीकी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन वहां इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। पूरी सीरीज में कप्तान Rohit Sharma और उप कप्तान केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले। इस खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई रोहित शर्मा से बेहद नाराज है।

BCCI: T20 वर्ल्ड कप की हार से नाराज बोर्ड ने बर्खास्त की टीम इंडिया की पूरी चयन समिति

रोहित की जगह हार्दिक बने पसंद

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिलेक्शन कमेटी के बाद अब कप्तान Rohit Sharma पर करवाई की जा सकती है। रोहित वनडे और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बने रहेंगे। जबकि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। फिलहाल, हार्दिक न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के टी-20 के कप्तान हैं। अगर उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहतर रहता है तो जल्द ही उनके नाम पर मुहर लग सकती है।

IND vs NZ: पहला टी20 बारिश के कारण रद्द, टॉस भी नहीं हो सका

रोहित की कप्तानी जा सकती है क्योंकि-

– नई चयन समिति के लिए बीसीसीआई ने जो टारगेट निर्धारित किए हैं। इसका जिक्र आवेदन में ही किया गया है।
चयन समिति को पहले तीन फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाने होंगे।

– टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित का खुद का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा। उन्होंने 6 मुकाबलों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 106.42 का रहा है।

Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया। दोनों ही टूर्नामेंट में फाइनल में नहीं पहुंच सकी। सबसे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप में भाग लिया। टीम इंडिया टॉप 4 में भी नहीं पहुंच पाई।

– वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

IND vs NZ: वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देंगे भुवनेश्वर, आज दिखाना होगा कमाल

हार्दिक क्यों कप्तानी की पहली पसंद

– हार्दिक की कप्तानी में खेले गए तीनों टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है।

IPL डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने अपनी कप्तानी में पहली बार में ही चैंपियन बनाया।

– हार्दिक का टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक 79 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 1117 रन बनाए और 62 विकेट लिए।

IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 15 मैचों में लगभग 45 की औसत से 487 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here