BCCI : खिलाड़ियों को खिलौना समझते थे चयनकर्ता, मिठाई की तरह बांटते थे कप्तानी

0
434
BCCI sacks entire selection committee these are major reason

मुंबई। BCCI ने बीती रात चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। हालांकि इसकी प्रमुख वजह T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को बताया जा रहा है लेकिन कई अन्य कारण भी हैं जिनका अब खुलासा हो रहा है। BCCI के इस फैसले के पीछे चयन समिति की मनमानी भी है जिसके कारण कई खिलाड़ियों के करियर से भी खिलवाड़ किया गया। अब बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है।

BCCI: T20 वर्ल्ड कप की हार से नाराज बोर्ड ने बर्खास्त की टीम इंडिया की पूरी चयन समिति

टीम चयन में बरती जा रही थी अनियमिततता

BCCI सूत्रों के हवाले से चेतन शर्मा समेत बाकी चयनकर्ताओं को हटाने के पीछे की वजहें सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक चयनकर्ताओं को हटाने की बड़ी वजह टीम चयन में अनियमितता है। उदाहरण के लिए एशिया कप के लिए रवि बिश्नोई को मौका दिया गया था। लेकिन, बाद में टी20 वर्ल्ड कप टीम से उनकी छुट्टी कर दी गई। इसके साथ ही शिखर धवन जैसे प्लेयर को सेकेंड ऑप्शन मानना, एशिया कप और वर्ल्ड कप सरीखे बड़े टूर्नामेंट्स में निराशाजनक प्रदर्शन, सीरीज दर सीरीज कप्तानी में बदलाव भी बड़ी वजहें रहीं।

IND vs NZ: पहला टी20 बारिश के कारण रद्द, टॉस भी नहीं हो सका

मिठाई की तरह बांटते रहे टीम की कप्तानी

BCCI सूत्रों ने बताया कि इस बर्खास्तगी के पीछे बहुत सारे कारण हैं। टीम चयन की अनियमितता उनमें से एक है। चयनकर्ता किसी बड़े आयोजन के लिए उचित टीम का चयन करने में विफल रहे। चाहे वह एशिया कप हो, विश्व कप हो या कोई बड़ी सीरीज हो। शिखर धवन को इस टीम के लिए हमेशा एक सेकेंड ऑप्शन के रूप में उपयोग किया जाता है। मिठाई की तरह कप्तानी का वितरण भी एक बड़ा कारण रहा। कार्यकाल के दौरान केएल राहुल को लेकर भी चयनकर्ताओं के पास कोई स्पष्ट तस्वीर उपलब्ध नहीं थी।

IND vs NZ: वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देंगे भुवनेश्वर, आज दिखाना होगा कमाल

विश्वकप में निराशाजनक प्रदर्शन बना बड़ा बहाना

BCCI सूत्र ने आगे बताया कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गई थी। यह चयनकर्ताओं को हटाने के पीछे का एक अतिरिक्त कारण है। चयन समिति के कार्यकाल में टीम को विश्व कप में दो मौकों पर दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में बोर्ड इसे आगे बर्दाश्त नहीं करना चाहता इसलिए यह निर्णय लिया गया है। अब से नई समिति प्रभार लेगी।

IND vs NZ: पहले टी20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

कुल चार सेलेक्टर्स किए गए बर्खास्त

BCCI के एक्शन में बर्खास्त किए गए चयनकर्ताओं में चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र) के अलावा हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का नाम शामिल है। इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गई थी। एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here