Boxing Day Test: पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचो की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (Boxing Day Test) के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुरी तरह हारने के बाद टीम में काफी बदलाव दिखने की संभावना है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय पैटरनिटी लीव पर चले गए हैं और अब उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।
कजाकिस्तान में मिलेगा भारतीय पहलवानों को Tokyo OLympic का टिकट
राहुल का पृथ्वी की जगह आना तय
एक ओर (Boxing Day Test) में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जहां शुभमन गिल को कोहली की जगह खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर लोकेश राहुल को पृथ्वी शॉ की जगह और रविंद्र जडेजा की वापसी हनुमा विहारी की जगह तय हो सकती है। पृथ्वी शॉ भारतीय ओपनर के रूप में डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में रन बनाने में नकाम रहे। अपनी पहली पारी में पृथ्वी बिना खाता हीं आउट हो गए थे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया था। मैच की दूसरी पारी में पृथ्वी ने 4 रन बना पैट कमिंस की बॉल पर भी बोल्ड हो गए थे।
BCCI की AGM आज, झेलनी पड़ सकती है राज्य संघों की नाराजगी
पंत और सिराज भी अब शायद भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम बदलाव की लहर में नजर आ रही है। विकेटकीपर पंत का अब ऋद्धिमान साहा की जगह Boxing Day Test टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। मोहम्मद सिराज अब मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम में आ सकते हैं।
इंग्लैंड की महिला फुटबाॅल की 32 खिलाड़ी Corona पाॅजिटिव
नेट प्रैक्टिस करते दिखे जडेजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज में चोटिल हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नेट प्रैक्टिस के दैरान जमकर अपना पसीना बहाया। जडेजा को हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हो गई थी। भारतीय टीम के लिए जडेजा ने 49 टेस्ट मैच में 35 की औसत से 1,869 रन बनाए हैं। उन्होनें एक शतक और 14 फिफ्टी लगाई हैं। जडेजा ने पिछले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर फिफ्टी मारी थी और उन्होंने 49 टेस्ट मैच में 24.63 की औसत से 213 विकेट भी चटकाए हैं।