BCCI: IPL में 2022 से खेलेंगी 10 टीम, प्रथम श्रेणी क्रिकेटर्स को मिलेगा मुआवजा

0
1319

BCCI की 89वीं एजीएम में यह बड़ा फैसला

अहमदाबाद। IPL में 2022 से 10 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। BCCI की 89वीं एजीएम में यह बड़ा फैसला किया गया। हालांकि वर्ष 2021 में आईपीएल में पहले की तरह 8 टीमें ही खेलेंगी। इसके अलावा BCCI ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी को मुआवजा देने का निर्णय किया है। यह फैसला कोरोना के कारण खेल गतिविधियां बंद रहने से खिलाड़ियों को हुए आर्थिक नुकसान के मद्देनजर लिया गया है।

Boxing Day Test: भारतीय टीम में जडेजा, पंत और राहुल की वापसी तय

आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हुई BCCI की एजीएम में ये तमाम फैसले लिए गए। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी बोर्ड में निदेशक के पद पर बरकरार रखने और राजीव शुक्ला को BCCI का उपाध्यक्ष बनाने का फैसला भी इस मीटिंग में किया गया।

IND vs AUS: मेलबर्न को मिल सकती है तीसरे टेस्ट की मेजबानी

मीटिंग यह 8 फैसले लिए गए

  1. BCCI इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी से क्लेरीफिकेशन के बाद 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के ICC के फैसले का समर्थन करेगा।
  2. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ICC बोर्ड में डायरेक्टर बने रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सेक्रेटरी जय शाह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
  3. शाह ICC में भारत रिप्रेजेंटेटिव भी होंगे। वह ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव मीटिंग में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  4. जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 चैम्पियनशिप के बाद सभी घरेलू टूर्नामेंट्स कराए जाएंगे।
  5. राजीव शुक्ला को औपचारिक तौर पर बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। महिम चौधरी के बाद से ये पद खाली था।
  6. BCCI पदाधिकारी केंद्र सरकार से ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टैक्स में छूट देने को लेकर बात करेंगे। दोनों ही वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होने हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टैक्स में छूट नहीं मिलने से BCCI को करीब 904 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
  7. सूत्रों के मुताबिक BCCI ने क्रिकेटर्स का इंश्योरेंस कवर बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख रुपए कर दिया है।
  8. साथ ही बोर्ड ने अंपायर्स, मैच रेफरी और स्कोरर्स की रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाकर 55 से 60 कर दिया है।

कजाकिस्तान में मिलेगा भारतीय पहलवानों को Tokyo OLympic का टिकट

नई फ्रेंचाइजी के लिए अहमदाबाद का नाम सबसे आगे है। वैसे भी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अहमदाबाद में 1 लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया है। इससे यहां होने वाले मैचों में IPL को अधिक दर्शक भी मिल सकेंगे। दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए पुणे, कानपुर या लखनऊ का नाम रेस में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here