BCCI सूत्रों का बड़ा खुलासा, वीरेंद्र सहवाग बनेंगे टीम इंडिया के सेलेक्टर!

0
76
Advertisement

मुंबई। BCCI: टीम इंडिया का इस साल एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए चयन होना है। ऐसे में सेलेक्शन कमेटी का रोल काफी अहम हो जाता है। गौरतलब है कि चेतन शर्मा ने हाल ही में कुछ दिनों पहले एक स्टिंग ऑपरेशन वायरल होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में शिव सुंदर दास चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन कभी भी टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर का ऐलान हो सकता है। वीरेंद्र सहवाग का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है। इसी बीच एक मुद्दा सेलेक्टर्स की सैलरी का भी उठ कर आ रहा है। दरअसल पिछले कुछ सालों से दिलीप वेंगसरकर और के. श्रीकांत के बाद कोई भी बड़ा खिलाड़ी सेलेक्टर नहीं बना। ऐसे में यह सवाल है कि बड़े खिलाड़ी क्यों यह जिम्मेदारी लेने से कतराते हैं?

Diamond League 2023: चोट से उभरे नीरज चोपड़ा, अब डायमंड लीग में दिखाएंगे दम

कम चेतन और अनुबंध की बाध्यता बनती है बड़ा रोड़ा

जानकारों का मानना है कि जो सेलेक्टर बनना भी चाहते हैं, वह इस पद के लिए वेतन कम होने के कारण नहीं बन पाते हैं। उत्तर क्षेत्र से चेतन शर्मा की जगह BCCI को अभी तक कोई उपयुक्त नाम नहीं मिल पाया है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिवसुंदर दास को शर्मा की जगह अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है जबकि एस शरत, सुब्रोतो बनर्जी और सलिल अंकोला चयन समिति में हैं। मौजूदा सेलेक्टर पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और सेंट्रल जोन से हैं जबकि उत्तर की जगह चेतन शर्मा के बाद खाली है।

Saff Championship: सुनील छेत्री के दनादन गोल से टूटा बड़ा रिकॉर्ड, अब पहुंचे मेसी के करीब

कितनी होती है सेलेक्टर्स की सैलरी?

सीनियर सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष यानी BCCI चीफ सेलेक्टर को एक करोड़ रूपए सालाना मिलते हैं जबकि चार अन्य सदस्यों को 90 लाख रूपए सालाना दिए जाते हैं। अगर बड़े नामों की बात करें तो वेंगसरकर और श्रीकांत के कार्यकाल के बाद सेलेक्टर्स को वेतन देना शुरू किया गया था। वहीं मोहिंदर अमरनाथ और संदीप पाटिल जैसे नामी खिलाड़ी भी यह भूमिका निभा चुके हैं। सेलेक्टर्स की सैलरी इस पोस्ट के लिए पिछले कुछ सालों से बड़े नामों के नहीं आने का कारण है। फिलहाल वीरेंद्र सहवाग के नाम जोरों-शोरों से आगे आ रहा है।

Asia Cup 2023: नए पीसीबी चीफ ने फंसाया पेंच, हाईब्रिड मॉडल मानने से इंकार, बाहर हो सकता है पाकिस्तान

सहवाग बनेंगे सेलेक्टर?

इस समय उत्तर क्षेत्र से सेलेक्शन कमेटी में शामिल किए जाने के लिए एक ही बड़ा नाम निकल कर आ रहा है और वह है वीरेंद्र सहवाग का। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि, प्रशासकों की समिति के कार्यकाल के दौरान वीरू को मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया लेकिन अनिल कुंबले बाद में कोच बने। अब नहीं लगता कि वह खुद से आवेदन करेंगे। इसके अलावा उनके जैसे बड़े खिलाडिय़ों को उसके कद के अनुरूप वेतन भी देना होगा। अगर सहवाग के अलावा बात करें तो उत्तर क्षेत्र से अन्य दिग्गज या तो चैनलों से जुड़े हैं या आईपीएल टीमों से। कुछ की एकेडमी हैं तो कुछ कॉलम लिखते हैं। गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी उत्तर क्षेत्र से हैं लेकिन रिटायरमेंट को पांच साल पूरा होने के नियम पर वह एलिजिबिल नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here