WFI चुनावों की तारीख टली, नया अध्यक्ष चुनने में होगी और देरी

0
73
Advertisement

नई दिल्ली। WFI: भारतीय ओलिंपिक संघ ने बड़ा कदम उठाते हुए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। पहले ये चुनाव 6 जुलाई को होने थे लेकिन अब इसकी नई तारीख 11 जुलाई कर दी गई है। मतलब डब्ल्यूएफआई के इलेक्शन को अगले 5 दिन के लिए टाल दिया गया है।

BCCI सूत्रों का बड़ा खुलासा, वीरेंद्र सहवाग बनेंगे टीम इंडिया के सेलेक्टर!

राज्यों की दलील सुनने के बाद किया फैसला

अब सवाल है कि भारतीय ओलिंपिक संघ यानी IOA ने ऐसा क्यों किया? तो उसके इस कदम के पीछे हैं 5 राज्य। इन राज्यों की सदस्यता अमान्य है। मतलब इन्हें WFI से मान्यता नहीं मिली है। IOA ने महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की दलील सुनने के बाद ये चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सभी अमान्य 5 राज्यों की दलील सुनकर IOA ने ये तो माना कि डबल्यूएफआई का इनकी मान्यता को रद्द करने का फैसला सही था। पर इस पर अपना स्टैंड लेने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए। और, यही वजह है कि चुनाव की तारीखों को बढ़ाया गया है।

Diamond League 2023: चोट से उभरे नीरज चोपड़ा, अब डायमंड लीग में दिखाएंगे दम

11 जुलाई को होंगे चुनाव, इसी दिन नए अध्यक्ष पर भी फैसला

आईओए के पैनल ने 21 जून को इन पांचों राज्यों की दलील सुनी। हाई कोर्ट के रिटायर जज एमएम कुमार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति के सामने इन सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने हाजिर होकर अपनी बात रखी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ये तय हुआ कि WFI के चुनाव अब 6 जुलाई को नहीं बल्कि 11 जुलाई को होंगे। इसी दिन चुनाव के नतीजे भी निकलेंगे। यानी नए अध्यक्ष पर मुहर भी लगेगी।

Saff Championship: सुनील छेत्री के दनादन गोल से टूटा बड़ा रिकॉर्ड, अब पहुंचे मेसी के करीब

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे पहलवान

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत के बड़े पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीडऩ जैसे संगीन आरोप लगाए, जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। पहलवानों का धरना प्रदर्शन तब खत्म हुआ था जब सरकार की ओर से उन्हें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने और WFI के चुनाव कराने का आश्वासन मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here