BCCI की एजीएम 24 को, IPL में टीमें बढ़ाने पर होगी चर्चा

0
769

2 दिन पहले होगा सदस्यों का कोरोना टेस्ट, BCCI ने दिए निर्देश

घरेलू क्रिकेट शुरू करने पर भी होगा मंथन

नई दिल्ली। क्या अगले साल होने वाले IPL में टीमों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। इस सवाल का जवाब जल्द मिल सकता है। BCCI की 89वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) अहमदाबाद में 24 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। इस बैठक में IPL में 2 नई टीमों को जोड़ने पर अहम चर्चा की जाएगी। एजीएम पूरी तरह कोविड गाइडलाइंस के तहत आयोजित की जाएगी।

BCCI के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को मंगलवार को सूचित किया कि यह एजीएम मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित होगी। एजीएम से दो दिन पहले 22 दिसंबर को सभी सदस्यों का कोरोना के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सदस्य एजीएम में शामिल हो सकेंगे।

ICC Test Ranking: नंबर-2 पर पहुंचे कोहली

BCCI: डोमेस्टिक क्रिकेट शुरू करने पर होगी चर्चा

BCCI सचिव शाह ने राज्य संघों को भेजे मेल में लिखा कि BCCI अपनी एजीएम 24 दिसंबर को आयोजित कर रहा है। अधिकारियों ने तय किया है कि यह अहम बैठक मोटेरा स्टेडियम में होगी। जैसा कि आप सभी को पता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। यही कारण है कि BCCI की मेडिकल टीम सभी सदस्यों की सुरक्षा के लिए विस्तृत प्लान आप लोगों को सौंपेगी।

Women’s ODI World Cup: ICC ने 2022 का शेडूयल किया जारी

एजीएम में घरेलू क्रिकेट को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए चर्चा की जाएगी। आप लोगों के समर्थन की ही वजह से हम यूएई में आइपीएल का आयोजन कर पाए थे। अब समय है कि हम अपने घरेलू क्रिकेट को भी इसी तरह सफलता के साथ आयोजित कराएं।

IND vs AUS Test Series: Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया रवाना, तीसरे टेस्ट में होंगे शामिल

अदानी और आरपीजी ग्रुप टीम खरीदने के इच्छुक

BCCI सूत्रों के अनुसार इस एजीएम में दो नई IPL टीमों को शामिल करने पर भी चर्चा होगी। IPL में अभी आठ टीमें खेलती हैं। राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों की मंजूरी के बाद ही आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार अदानी गुप और संजीव गोयनका का आरपीजी ग्रुप IPL टीम खरीदने को इच्छुक है।

BCCI की AGM में तमाम मुद्दों पर चर्चा होनी है। इस मीटिंग में कुछ सदस्य राज्य संघों की नाराजगी भी देखने को मिल सकती है। क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड टीम के भारत दौरे का ऐलान किया गया था। इस दौरे की मेजबानी सिर्फ 3 संघों को ही दी गई है। यही कारण है कि बाकी राज्य संघ बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here