AUS vs SA: कन्कशन रूल बना ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान, दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया

0
12803
Aus vs sa CONCUSSION SUBSTITUTE MARNUS LABUSCHAGNE won match for Australia, knock of 80 not out in 93 balls
Advertisement

ब्लोमफोंटेन। SA vs AUS: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत धीमी और बेहद खराब रही। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के शतकीय पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के नाबाद 80 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से मात दी। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 222 रन पर ढेर हो गई, ऑस्ट्रेलिया ने 40.2 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। दूसरा मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा।

US Open 2023 के फाइनल में पहुंची रोहन बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी, रचा इतिहास

बावुमा ने जड़ा वनडे करियर का पांचवां शतक

SA vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। कप्तान टेम्बा बावुमा को छोड़कर साउथ अफ्रीका को कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टेम्बा बावुमा ने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया और 114 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। मार्को यानसन 32 रन की पारी के साथ दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। क्विंटन डी कॉक (11 रन), डुसेन (08 रन), मारकर्म (19 रन), क्लासेन (14 रन) और डेविड मिलर (00 रन) ने निराश किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने 3 और स्टॉयनिस ने 2 विकेट लिए। एबट, एगर, जंपा और ग्रीन को 1-1 सफलता मिली।

Asia Cup 2023: IND vs PAK मुकाबले का रोमांच होगा किरकिरा, रविवार को कोलंबो में भारी बारिश की आशंका!

ऑस्ट्रेलिया ने 113 रन पर सात विकेट गंवाए

SA vs AUS मैच में साउथ अफ्रीका की पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बेहद खराब शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और कैमरन ग्रीन खाता भी नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड ने 33 रन और मिशेल मार्श ने 17 रन का योगदान दिया। जोश इंग्लिस (1 रन), एलेक्स कैरी (3 रन) और मार्क्स स्टॉयनिस (17 रन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। 113 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवा दिया था, इसके बाद मार्नस लाबुशेन और एश्टन एगर ने मोर्चा संभाला।

ICC ODI Rankings: ईशान और शुभमन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, बाबर अब-भी नंबर-1

मार्नस लाबुशेन और एश्टन एगर की शतकीय साझेदारी

मार्नस लाबुशेन और एश्टन एगर ने नाबाद 112 रन की साझेदारी कर SA vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिला दी। लाबुशेन 80 रन और एश्टन एगर 48 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा और कोएतजी ने 2-2 विकेट लिए। यानसन, लुंगी और केशव महाराज ने 1-1 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here