मेलबर्न। AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के तहत खेली जा रही इस सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने वापसी की है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित खेल में ठीकठाक प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिला। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन पहले ही सेशन में समेट दिया।
A great start for Pakistan on Day 2 as they pick up seven wickets in the opening session 🏏
Australia are bowled out for 318.#WTC25 | 📝 #PAKvAUS | https://t.co/W71eLN0KOL pic.twitter.com/XRh8742CD6
— ICC (@ICC) December 27, 2023
कोई बल्लेबाज नहीं खेल सका बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। इससे आगे खेलते हुए दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 318 रन बनाकर ढेर हो गई। AUS vs PAK दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में पाकिस्तान ने सात विकेट निकाले और मैच में वापसी करने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 63 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया।
IND vs SA: पहले दिन भारत ने बनाए 208/8; राहुल ने जमाई फिफ्टी, रबाडा ने झटके 5 विकेट
आमीर जमाल ने झटके तीन विकेट
पाकिस्तान के लिए तीन विकेट आमेर जमाल ने चटकाए, जबकि दो-दो विकेट शाहीन शाह अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली को मिले। वहीं, एक सफलता अगा सलमान को मिली। पाकिस्तान की टीम इस AUS vs PAK सीरीज का पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में अगर टीम को सीरीज में वापसी करनी है और फिलहाल के लिए सीरीज बचानी है तो आज अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। दो सेशन टीम के पास हैं और टीम चाहेगी कि आज 250 रनों के आसपास पहुंचा जाए।
Vinesh Phogat ने किया खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान, पीएम को लिखी चिट्ठी
पाकिस्तान को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस AUS vs PAK सीरीज के दूसरे मैच में अगर पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में पिछड़ जाती है तो फिर मैच और सीरीज में वापसी करना टीम के लिए बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाएगा। इस तरह अब पूरी जिम्मेदारी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर है। बाबर आजम पर सभी की निगाहें होंगी, जो पहले मैच में फ्लॉप रहे थे। इसके अलावा कप्तान शान मसूद, सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान से भी टीम को खासी उम्मीदें हैं।