AUS vs IND Live पहला वनडे: फिंच का शतक, भारत को मिला 375 रन का लक्ष्य

0
1357

नई दिल्ली। AUS vs IND Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रन का लक्ष्य दिया। उसने 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए। उसे इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने शतक लगाए। फिंच ने 124 गेंद में 114 रन बनाए। स्मिथ आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शमी के हाथों बोल्ड हुए। स्मिथ ने 66 गेंद में 105 रन बनाए। स्मिथ ने 62 गेंद में अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने महज 1 विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं। ऐरोन फिंच 97 और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं। भारत को एकमात्र सफलता डेविड वाॅर्नर के रूप में मिली। वार्नर को मोहम्मद शमी ने 6 रनों के स्कोर पर आउट किया। पहले विकेट के लिए वाॅर्नर और फिंच ने 156 रनों की बड़ी साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ऐरोन फिंच ने वनडे में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। डेविड वाॅर्नर के बाद फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी हैं। फिंच ने वनडे करियर में 28वीं लगाई। 

मैच के दौरान एक व्यक्ति ने मैदान में घुसकर अदाणी ग्रुप का विरोध जताया। उसके हाथ में एक प्ले-कार्ड था, जिस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अदाणी ग्रुप को एक बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 5442 करोड़ रुपए) का लोन न दे।

सबसे ज्यादा 4 बार 150+ रन की पार्टनरशिप

फिंच और वॉर्नर ने चौथी बार भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। यह किसी जोड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित और कोहली के नाम था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 बार 150+ रन की पार्टनरशिप की।

फिंच दूसरे सबसे तेज 5 हजारी 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वे सबसे तेज 126 पारी में यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। टॉप पर वॉर्नर काबिज हैं, जिन्होंने 115 पारी में 5 हजार रन पूरे किए थे।

New Zealand की पाक को खरी खरी, कोरोना नियम तोड़े तो टीम को घर भेज देंगे

ऑस्ट्रेलिया की पारी, फिंच और वार्नर की फिफ्टी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान फिंच और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 51 रन जोड़े। फिंच ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद टीम के 100 रन पूरे हुए और फिर डेविड वार्नर ने अपने करियर की 22वीं फिफ्टी पूरी की। 4 चौकों की मदद से उन्होंने 54 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

कोरोना के बीच पहली बार स्टेडियम में क्रिकेट फैंस को भी एंट्री मिलेगी। भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद साफ कर दिया है कि शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल दूसरे ओपनर होंगे।

दोनों टीमें 21 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच पिछला मुकाबला 15 जनवरी 2019 को खेला गया था। एडिलेड में खेले गए इस वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

Natarajan की वनडे टीम में एंट्री, ईशांत टेस्ट से बाहर

दोनों टीम का बेयरफुट सर्कल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल कल्चर के प्रति समर्थन दिखाने के लिए बेयरफुट सर्कल यानी नंगे पैर एक सर्कल बनाया। टीम इंडिया ने भी उनका साथ दिया।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

भारत की प्लेइंग इलेवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here