World Cup 2023: मैक्सवेल से हारा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

0
183
AUS vs AFG Live Score World Cup 2023 updates maxwell create history scored double century australia beat afghanistan
Advertisement

मुंबई। World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के पहले दोहरे शतक के दम पर हारी हुई पारी को पलटते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। एक समय अफगानिस्तान के 291 रनों का का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 91 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे। लेकिन यहीं से मैक्सवेल ने अपनी करिश्माई पारी शुरू की और वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था। चोटिल मैक्सवेल ने अपनी नाबाद 201 रनों की पारी से ना सिर्फ वर्ल्ड कप का पहला दोहरा शतक ठोका बल्कि 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी कर डाली। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला दोहरा शतक रहा। मैक्सवेल दर्द से इतना कराह रहे थे कि चल भी नहीं पा रहे थे लेकिन उनका बल्ला आग उगलता रहा और उस आग में अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने भी खाक हो गए। 292 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया, वहीं अफगानिस्तान के क्वालिफाई करने की उम्मीदें अब बेहद कम हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत, पावरप्ले में गिरे 4 विकेट

292 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत World Cup 2023 के इस अहम मुकाबले में बेहद खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में 4 रन के स्कोर पर ट्रैविस हेड का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन छठे ओवर में मार्श भी नवीन-उल-हक का शिकार हो गए। 9वें ओवर में तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने लगातार गेंदों पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड और जोश इंग्लिस को स्लिप में कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। पावरप्ले समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन था।

ऑस्ट्रेलिया को मिला 292 रन का लक्ष्य

World Cup 2023 के अपने 8वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 291 रन बनाए, जो अफगानिस्तान का Cricket World Cup इतिहास में सर्वाधिक स्कोर है। इब्राहिम जादरान ने 143 गेंद में 129 रन और राशिद खान ने 18 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली। इब्राहिम और राशिद के बीच छठे विकेट के लिए आखिर में 28 गेंद में 58 रन की नाबाद साझेदारी हुई। आखिरी पांच ओवर में अफगानिस्तान ने 64 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया।

Olympics Hockey Qualifier: भारतीय महिला टीम को मुश्किल ड्रॉ, जर्मनी से मिलेगी कड़ी चुनौती

विश्व कप में अफगानिस्तान का सर्वाधिक स्कोर

– 291/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2023

– 288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019

– 286/2 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023

– 284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023

– 272/8 बनाम भारत, दिल्ली, 2023

इब्राहिम जादरान ने ठोका ऐतिहासिक शतक

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 131 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा। इसके साथ ही इब्राहिम वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी सैमिउल्लाह शिनवारी की थी, जिन्होंने 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन बनाए थे। जादरान की पारी के चलते ही अफगानिस्तान ने आखिरी के 5 ओवर्स में ताबड़तोड़ रन बनाए और स्कोर 291 रनों तक पहुंचाया।

World Cup 2023: बचे थे 5 सेकंड..टाइम आउट विवाद में नए सबूत लाए श्रीलंकाई कप्तान

अफगानिस्तान में एक बदलाव

अफगानिस्तान में फजलहक फारूकी की जगह नवीन उल हक को जगह मिली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में 2 चेंज हुए हैं। स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन की जगह ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श को मौका मिला। स्मिथ इंजरी के कारण नहीं खेल सके, वहीं ग्रीन को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर बैठाया गया।

World Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here