हांगझोऊ। Asian Games 2023 में आज क्रिकेट में भारतीय टीम के अभियान का आगाज जीत के साथ हुआ। भारत की युवा टीम ने नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि जैसा पहले माना जा रहा था कि मुकाबला एकतरफा होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नेपाल के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया लेकिन वे 203 के लक्ष्य को हासिल करने से चूक गए और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 ही बना सके। नेपाल के बल्लेबाज दिपेंद्र सिंह ने 14 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि पूरे मैच में यशस्वी जायसवाल की शतकीय बल्लेबाजी देखने लायक थी। यशस्वी ने 48 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। भारत के लिए सबसे अधिक 3-3 विकेट आवेश खान और रवि विश्रोई को मिले जबकि विकेट ने लिए जबकि अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके।
Asian Games 2023: कबड्डी में भारत का शानदार आगाज, बांग्लादेश को 55-18 से रौंदा
भारत ने दिया था 203 रनों का लक्ष्य
Asian Games 2023 के इस क्वार्टर फाइलन मुकाबले में भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चुना था। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की और शुरू से ही यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल ने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ 23 गेंद में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Asian Games 2023: भारत का 10वें दिन का शेड्यूल, टीम इंडिया ने क्रिकेट में आज शुरू किया अपना अभियान
विकेटों की पतझड़ के बीच जायसवाल ने ठोंका शतक
तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा भी 10 गेंद में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। अब क्रीज पर आए जितेश भी 4 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। एक ओर विकेटों की पतझड़ जारी थी लेकिन जायसवाल टिके हुए थे और 16वें ओवर में उन्होंने अपना शतके पूरा किया। लेकिन, इसके ठीक बाद वे भी अपना विकेट गंवा बैठे। Asian Games 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की। रिंकू सिंह ने दो चौके और चार छक्के जमाए। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 35 रन ठोक दिए।
Asian Games 2023: लॉन्ग जंप में एनसी सोजन ने जीता रजत, भारत का पदकों का आंकड़ा 60 पर पहुंचा
Asian Games 2023 के क्रिकेट क्वाटर्र फाइनल मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने।