Asian Games 2023: 20 ओवर के मैच में मंगोलिया 15 रनों पर ऑलआउट, इंडोनेशिया ने 172 रनों से हराया

0
175
Asian Games 2023 Mongolia women’s cricket team dismissed for 15 in tournament opener, Indonesia won by 172 runs
Advertisement

बीजिंग। Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में क्रिकेट के मुकाबले शुरू हो गए हैं। महिला वर्ग के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू हो गए हैं और इसका फाइनल 25 तारीख को खेला जाएगा। जेजिआंग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉजी ग्राउंड पर टी-20 फॉर्मेट में खेले रहे इस प्रतियोगिता के पहले मैच में इंडोनेशिया और मंगोलिया की महिला टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में मंगोलिया की टीम की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। इंडोनेशिया से मिले 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया की टीम केवल 15 रनों पर सिमट गई। टीम के 7 बैटर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

Asian Games 2023: भारतीय फूटबॉल टीम की शर्मनाक हार, चीन ने 5-1 से दी करारी शिकस्त

इंडोनेशिया ने मंगोलिया को 172 रन से दी मात

मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन मंगोलिया का यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब इंडोनेशिया की टीम ने 20 ओवर में 187 रन बना डाले। इंडोनेशिया के लिए ली नुह देवी ने सबसे अधिक 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नि पुतु आयु नन्दा साकारिणी ने 31 गेंद में 35 रन बनाए। Asian Games 2023 के इस मैच में 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम सिर्फ 15 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और इंडोनेशिया ने 172 रन के बड़े अंतर से मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की।

Sanju Samson की फिर अनदेखी, चयनकर्ताओं पर फूटा फैंस का गुस्सा

गेंदबाजी में भी इंडोनेशिया का शानदार प्रदर्शन

इंडोनेशिया ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए एंड्रियानी ने 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि पुतु आयु नन्दा साकारिणी और ली नूह देवी ने 2-2 विकेट लिए Asian Games 2023 के लिए महिला वर्ग में इंडोनेशिया और मंगोलिया ग्रुप-A में और हॉन्गकॉन्ग और मलेशिया को ग्रुप-B में रखा गया है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेंगी। भारतीय महिला टीम 21 सितंबर को अपना पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी।

ICC ने T-10 लीग की टीम के 8 खिलाड़ियों, अधिकारियों और टीम मालिकों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

इंडोनेशिया ने 20 ओवर में बनाए 187 रन

इंडोनेशिया बनाम मंगोलिया, Asian Games 2023 में महिला वर्ग का पहला क्रिकेट मैच था। मुकाबले में इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंडोनेशिया की महिला टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंची क्योंकि उसके ओपनर्स ने उसे अच्छी शुरुआत दी। इंडोनेशियाई ओपनर्स ने मिलकर मैच में 106 रन जोड़े।

Asian Games 2023: आज फुटबॉल से शुरू होगा भारतीय अभियान, सामने होगी चायनीज चुनौती

15 रन पर मंगोलिया ऑल आउट

मंगोलिया की महिलाओं के सामने 20 ओवर में 188 रन बनाने का लक्ष्य था। लेकिन, उनके बल्लेबाजों ने जितनी तेजी से रन नहीं बनाए, उससे कहीं ज्यादा जल्दी-जल्दी अपनी विकेट गंवा दी। स्कोर बोर्ड पर 10 रन भी नहीं जुड़े थे और मंगोलिया के 7 बल्लेबाज डगआउट लौट चुके थे। आलम ये रहा कि 7 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला। टीम के किसी बल्लेबाज ने उतने रन नहीं बनाए, जितने एक्स्ट्रा से आ गए। मंगोलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज का स्कोर 3 रन रहा। जबकि, एक्स्ट्रा से उसे 5 रन मिले। Asian Games 2023 में मंगोलिया की टीम सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हो गई। और इंडोनेशिया ने ये मैच 172 रन से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here