कोलोंबो। Asia Cup 2023 के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका। अब मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां आज रोका गया था। टीम इंडिया खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी। यहीं से आगे मैच खेला जाएगा। क्रीज पर के एल राहुल 28 गेंदों पर 17 रन तथा विराट कोहली 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर मौजूद हैं। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा(56) और शुभमन गिल(58) ने मिलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी थी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले ग्रुप स्टेज पर खेला गया भारत-पाक मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
रोहित और शुभमन की शतकीय साझेदारी
Asia Cup 2023 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर जबरदस्त शुरुआत दी। पूरे टूर्नामेंट में अब-तक शानदार लय में नजर आ रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को आज रोहित और शुभमन ने आड़े हाथों ले लिया। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी क्लास दिखाते हुए ताबड़तोड़ शॉट्स की बौछार कर दी। रोहित और शुभमन ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 100 गेंदों में 121 रन की शतकीय साझेदारी की। रोहित ने 49 गेंदों में 56 तथा शुभमन ने 52 गेंदों में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
ENG(W) vs SL(W): इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 1-0 से आगे
13000 हजार रन से एक शतक दूर हैं कोहली
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और महान बल्लेबाज विराट कोहली एक और इतिहास रचने से सिर्फ 1 शतक दूर हैं। आज Asia Cup 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में अगर किंग कोहली शतक जड़ देते हैं तो, वे सबसे कम मैचों में 13000 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहलेे सचिन ने 330 मैचों की 321 पारियों में सबसे तेज 13000 हजार रन बनाए थे। किंग कोहली ने अब-तक खेले गए 277 मैचों की 266 पारियों में 57.09 की औसत से 12902 रन बना लिए हैं। जिसमें उनके नाम 46 शतक और 65 अर्धशतक हैं।
कैसी है कोलंबो की पिच ?
Asia Cup 2023 के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने होंगे। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए बेहद फायदेमंद है। ये पिच टूर्नामेंट की अब तक की सबसे धीमी पिच बताई जा रही है। यहां सबसे अधिक स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलेगा, स्पिन अनुकूल होने की वजह से आज तीखी टर्न देखने को मिल सकती है। कल बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यहां रन बनाने में काफी परेशानी देखी गई थी।
Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है बाधा, रिजर्व डे पर भी खतरा, देखें पिच का हाल
शाहीन, नसीम और राऊफ टूर्नामेंट के टॉप-3 गेंदबाज
Asia Cup 2023 में पाकिस्तानी पेसर्स ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से सभी टीमों के बल्लेबाजों को बड़ी परेशानी में डाला है। टीम के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में शामिल शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ टूर्नामेंट के टॉप-3 विकेट टेकर हैं। इन तीनों गेंदाबाजों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं, जिसमें हारिस राऊफ 9 विकेट लेकर टॉप पर हैं। वहीं, शाहीन और नसीम ने 7-7 विकेट लेकर नंबर-3 और 4 पर मौजूद हैं।
Asia Cup 2023: भारत और पाक के बीच महामुकबला आज; कोलंबो में 90% बारिश, कोहली रच सकते है इतिहास
Asia Cup 2023 दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Pakistan: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
Bharat: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज