कोलंबो। Asia Cup 2023: पाकिस्तान को 228 रनों से करारी हार देने के बाद एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत का मैच आज श्रीलंका से होगा। ये पहली बार टीम इंडिया लगातार तीनों दिन वनडे मुकाबला खेलेगी। भारत और श्रीलंका आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होगी। पाक के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी और जबरदस्त गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। वहीं, श्रीलंका ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया है। प्वाइंट्स टेबल पर 2-2 अंकों के साथ भारत पहले नंबर और श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। भारत यदि श्रीलंका के खिलाफ यदि ये मैच जीतता है तो फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।
Asia Cup 2022: भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, 228 रनों से दी शिकस्त
बारिश कर सकती है IND vs SL मैच का मजा किरकिरा
Asia Cup 2023 के भारत और श्रीलंका के मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर बेवसाइट के मुताबिक, कोलंबो में 12 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर ने भारत-श्रीलंका मैच के दौरान कोलंबो में 84 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मैच के दौरान काले बादल भी छाए रहेंगे। वहीं 33 प्रतिशत तूफान आने की भी संभावना है।
Asia Cup 2023: राहुल-विराट के शतकों के आगे पाक पस्त, भारत ने दिया 357 रनों का लक्ष्य
लगातार तीन दिन वनडे खेलेगी टीम इंडिया
Asia Cup 2023 में टीम इंडिया लगातार तीसरे दिन मैच खेलेगी। रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का मैच खेला था। हालांकि, बारिश के कारण ये मैच धुल गया था। इसके बाद रिजर्व डे यानी सोमवार को ये मुकाबला खेला गया। ऐसे में ये पहला मौका है जब कोई टीम लगातार तीन दिन वनडे मैच खेलेगी। कोलंबो में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में इस मैच में भी बारिश का साया है। इससे पहले लीग स्टेज में भी भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की भेट चढ़ गया था। इसके बाद नेपाल को हराकर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंची थी। अब भारतीय टीम को सुपर-4 में तीन मैच खेलने हैं। पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम आज श्रीलंका से और 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी।
IND vs PAK: रिजर्व डे पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, ये खतरा बरकरार
मजबूत स्थिति में है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने Asia Cup 2023 के ग्रुप स्टेज में दोनों मैच जीते थे। पहले मैच में उसने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2 रनों से मात देकर सुपर-4 में जगह बनाई। सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया। यानी सुपर-4 में अभी तक खेले गए तीनों मैच श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करते हुए जीते हैं।
ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 79 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
Asia Cup 2023 के लिए दोनों टीमों का स्कवॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।