Asia Cup 2023: फाइनल की रेस से लगभग बाहर हुआ बांग्लादेश, श्रीलंका ने 21 रन से हराया

0
1072
Asia Cup 2023 Bangladesh almost out of the race for the final, Sri Lanka defeated by 21 runs latest sports news in hindi

कोलोंबो। Asia Cup 2023 में सुपर-4 के दूसरे मैच में आज श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 से हराकर फाइनल की रेस की बाहर कर दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 257 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.1 ओवर में 236 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ श्रीलंका ने लगातार 13 वन-डे मैच जीतकर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों टीमों ने लगातार 12-12 वन-डे मैच जीते थे। सबसे ज्यादा लगातार वन-डे मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारूओं ने एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार 21 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बना रखा है। श्रीलंका की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम लगातार 2 हार के बाद आखिरी पायदान पर मौजूद है।

ENG(W) vs SL(W): इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 1-0 से आगे

समरविक्रमा ने बचाई श्रीलंका की लाज

Asia Cup 2023 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपना पहला विकेट दिमुथ करुणारत्ने(18) सिर्फ 34 रन गवां दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए कुसल मेंडिस ने पथुम निसंका के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर दूसरेे विकेट के लिए 107 गेंदों में 74 रन की साझेदारी की। निसंका ने 60 गेंदों में 40 रन तथा मेंडिस ने 73 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

इस साझेदारी के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने मैच में वापसी की, जिसके बाद श्रीलंकाई मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा। लेकिन, चौथे नंबर पर खेलने आए सदीरा समरविक्रमा ने क्रीज के एक छोर पर डटकर पारी के अंत तक बल्लेबाजी की तथा अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए। समरविक्रमा ने 72 गेंदों में 93 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से तस्किन अहमद और हसन महमूद ने 3-3 विकेट चटकाए।

ENG vs NZ: कोनवे-मिशेल का शतकीय धमाल, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा

ह्रीदोय की संधर्षभरी पारी

Asia Cup 2023 258 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम बांग्लादेश को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। हालांकि बांग्लादेश को दोनों ओपनर मोहम्मद नइम (21) और मेहदी हसन मिराज (28) ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की। लेकिन, इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और सिर्फ 28 रन के भीतर 4 विकेट झटक लिए।

छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तोहीद ह्रीदोय ने अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 112 गेंदों में 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुश्फिकर 48 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, तोहीद ने अपना खेले जारी रखते हुए 97 गेंदों में 82 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रीलंका की ओर से महेश थिक्षणा, दसुन शनाका और मथिशा पथिराणा ने 3-3 विकेट हासिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here