AFG vs SL: श्रीलंका के सितारे गर्दिश में, अफगानिस्तान से हार के बाद वर्ल्ड कप एंट्री पर खतरा

0
211
AFG vs SL ODI Series Afghanistan beat Sri Lanka ODI World Cup 2023 India
Advertisement

कैंडी। AFG vs SL: अफगानिस्तान की टीम को भले ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज खेलने का मौका ना मिलता हो लेकिन यह टीम जब भी मैदान पर होती है तो ऐसा नहीं लगता कि यह कोई एसोसिएट नेशन है। एशिया कप से वर्ल्ड कप तक हर जगह इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब श्रीलंका दौरे पर गई अफगान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ही मेजबानों को 60 रनों से उन्हीं के घर में धूल चटा दी। अपगानिस्तान की इस जीत और श्रीलंका की हार का अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी कनेक्शन है।

IND vs AUS: भारतीय हॉकी टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, आज सीरीज का पहला मैच

दरअसल, वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए सभी टीमें जो भी वनडे सीरीज खेलती हैं उसे ICC Men’s World Cup 2023 सुपर लीग के तहत खेला जाता है। AFG vs SL मैच भी उन्हीं में से एक था। इस लीग में भारत होस्ट होने के नाते सीधे क्वालीफाई करेगा। वहीं अन्य टीमें जो भी टॉप 8 में रहेंगी वो इस टूर्नामेंट में सीधे एंट्री कर लेंगी और अन्य सभी टीमों को पांच अन्य एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफायर राउंड खेलना होगा।

IND vs NZ: हार से सीखा सबक, ऋषभ पंत सहित दो खिलाड़ी होंगे ‘आउट’!

अब श्रीलंका की सीधी एंट्री पर मंडराया खतरा

आपको बता दें कि श्रीलंका दौरे पर गई अफगानिस्तान की टीम ने AFG vs SL पहला मैच शानदार तरीके से अपने नाम किया। इस सुपर लीग में अफगान टीम ने अपना 13वां मैच खेलते हुए 11वीं जीत दर्ज कर ली। वो टेबल में अभी 7वें पायदान पर है लेकिन अगर बचे हुए दो मैचों में से एक भी मैच टीम जीत लेती है तो उसके पास भारत और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान के 11 जीत के बाद 110 पॉइंट्स हैं। वहीं नंबर 3 से नंबर 6 तक मौजूद क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के 120 अंक हैं।

IND vs NZ: कल सुबह 7 बजे से पहला वन डे, अभी जान लीजिए संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तान से सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से श्रीलंका का मुकाबला

इन सब समीकरणों से श्रीलंका पर खतरा बढ़ गया है। श्रीलंका 19 मैचों में महज 6 जीत के साथ 10वें स्थान पर है। AFG vs SL सीरीज के 2 और मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम को तीन वनडे और खेलने हैं। ऐसे में अगर टीम यह पांचों मैच जीतती है तो भी उसके सिर्फ 112 अंक होंगे। वहीं अन्य टीमें जैसे ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान उससे ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं। यानी श्रीलंका पर सीधे एंट्री नहीं मिलने का खतरा मंडरा रहा है।

IND vs NZ: लाथम-विलियमसन के सामने ढही भारतीय गेंदबाजी, 7 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

अफगानिस्तान को मिली शानदार जीत

अब अगर AFG vs SL मैच की बात कर लें तो पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 294 रन बनाए थे। इब्राहिम जादरान ने 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा रहमनुल्लाह गुरबाज (53) और रहमत शाह (52) ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। जवाब में 295 का लक्ष्य चेज करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ही डगमगा गई। 81 रनों की पारी खेलने वाले पथुम निसंका एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। लोअर ऑर्डर में वानिंदु हसरंगा ने 66 रन बनाकर कुछ हद तक उम्मीदें जताईं लेकिन 38 ओवर में टीम महज 234 रनों पर सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here