AFG vs PAK 3rd ODI: पाक ने दी अफगानिस्तान को 59 रनों से मात, बनी वन-डे की नंबर-1 टीम

0
1662
AFG vs PAK 3rd ODI Pakistan beat Afghanistan by 59 in the last match, became the number-1 ODI team latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

कोलोंबो। AFG vs PAK 3rd ODI मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 रन से हराकर 3 मैचों की वन-डे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 268 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन पर ही सिमट गई। यह पहली बार है, जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को किसी वन-डे सीरीज में शिकस्त दी है।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम; सरकार ने सेना, पंजाब रेंजर्स और QRF टीम को किया तैनात

एशिया कप से पहले AFG vs PAK 3rd ODI में मिली यह जीत पाकिस्तान के लिए काफी हद तक मददगार साबित होगी। इससे पहले हम्बनटोटा में खेले गए सीरीज के पिछले दोनों मैचों में भी पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस श्रंखला में 3-0 से जीतने के बाद अब पाकिस्तान की टीम 118 अंकों के साथ में वन-डे क्रिकेट की नंबर-1 टीम भी बन गई है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 118 अंक तथा तीसरे पायदान पर भारत 113 अंकों के साथ मौजूद है।

Saudi Pro League: अल-नासर ने अल-फतेह को 5-0 से हराकर चखा जीत का स्वाद, रोनाल्डो ने की गोलों की हैट्रिक

बाबर और रिजवान की शतकीय साझेदारी

AFG vs PAK 3rd ODI मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने दोनों ओपनरों फखर जमान(27) और इमाम-उल-हक(13) को सिर्फ 52 रन पर गवां दिया था। इसके बाद कप्तान बाबद आजम ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंदों में 110 रन जोड़े थे।

Asia Cup 2023: बीसीसीआई पदाधिकारी जाएंगे पाकिस्तान, जय शाह श्रीलंका में देखेंगे IND vs PAK मैच

AFG vs PAK 3rd ODI बाबर ने 86 गेंदों में 60 रन तथा रिजवान ने 79 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वन-डे क्रिकेट में यह बाबर आजम का 27वां तथा रिजवान का 9वां अर्धशतक था। इसके अलावा अघा सलमान ने 31 गेंदों में 38 रन तथा मोहम्मद नवाज ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किये। वहीं, राशिद खान, फजल-हक-फारूकी और मुजीब-उर-रहमान ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

Asia Cup 2023 पर कोविड का साया, दो खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव!

मुजीब की शानदार अर्धशतकीय पारी

AFG vs PAK 3rd ODI मैच में 269 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। पिछले मैच में 151 रन की शानदार पारी खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज इस मैच में मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम ने अपने 7 विकेट सिर्फ 97 रन पर गवां दिये थे। इसी बीच रियाज हसन ने 66 गेंदों में 34 रन तथा शहिदुल्लाह कमाल ने 65 गेंदों में 37 रन बनाए थे। लेकिन, यह टीम के लिए काफी नहीं था।

BWF World Championships 2023: प्रणय ने विश्व चैंपियनशिप में पदक किया तय, दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी को हराया

इसके बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुजीब-उल-रहमान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पारी में चार-चांद लगा दिये। उन्होंने 5 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 37 गेंदों में 64 रन की धुआंधार पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 10 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here