Boxing World Cup: सोनिया लाठेर, गौरव सोलंकी, एम हुसामुद्दीन, मनीषा, पूजा रानी, साक्षी, पूजा रानी और सतीश कुमार सेमीफाइनल में पहुंचे
नई दिल्ली। जर्मनी में खेली जा रहे Boxing World Cup में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को सेमीफाइनल में जीत के साथ भारतीय स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने फाइनल में जगह पक्की की थी और अब महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर ने फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पाई।
𝐒𝐈𝐌𝐑𝐀𝐍-𝐉𝐄𝐄𝐓! 🔥@Simranjitboxer (60kg) advanced into the final of #CologneBoxingWorldCup 2020 after putting a fine display to pack 🇺🇦’s Marianna Basanets 4️⃣-1️⃣. 💪
Go for the Gold, champ! 👊#PunchMeinHaiDum #boxing #BoxingisBack #Germany pic.twitter.com/ex2WD9tR5S
— Boxing Federation (@BFI_official) December 18, 2020
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने शुक्रवार को यूक्रेन की मारियाना बेसेनेट्स को हराकर जर्मनी के कोलोन में Boxing World Cup के फाइनल में जगह बनाई। एशियन चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिमरनजीत ने 4-1 की जीत के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया, जो शनिवार को खेला जाएगा।
IND vs AUS 1st Test Live: अश्विन की फिरकी में फंसी Australia, भारत को 62 रनों की लीड
इससे पहले विश्व चैंपियनशिप की दो बार की पदक विजेता सोनिया लाठेर ने यूक्रेन की स्निझाना खोलोदकोवा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना हमवतन मनीषा से होगा। मनीषा को क्वार्टर फाइनल में बाई मिली थी।
𝐓𝐈𝐆𝐇𝐓 𝐖𝐈𝐍 𝐅𝐎𝐑 𝐒𝐎𝐍𝐈𝐀! 💪
🔥 @sonia_lather10 (57kg) edge past 🇺🇦’s Snizhana Kholodkova after defeating her 3️⃣-2️⃣ to start her #CologneBoxingWorldCup 2️⃣0️⃣2️⃣0️⃣ campaign.
Way to go, champ! 👊#PunchMeinHaiDum #boxing #BoxingisBack #boxingfans pic.twitter.com/Dk3V5hLvrZ
— Boxing Federation (@BFI_official) December 17, 2020
एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (+91 किग्रा) ने अपने अभियान की शुरुआत मालडोवा के ज्वानटिन एलेक्सेल के खिलाफ 5-0 की जीत के साथ थी। सतीश ने Boxing World Cup सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक और पदक पक्का किया।
𝐑𝐄𝐒𝐔𝐋𝐓𝐒 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄📜
🤩 #SatishKumar (+91kg) kicked off his #CologneBoxingWorldCup 2020 campaign with a dominant win over Maldova’s Zavantin Alexel 5️⃣-0️⃣.
Way to go, Satish! 💪#PunchMeinHaiDum #boxing #CologneBoxingWorldCup#Germany pic.twitter.com/lxZAiVu0HP
— Boxing Federation (@BFI_official) December 18, 2020
मुहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने भी जर्मनी के उमर बाजवा को 5-0 से हराकर Boxing World Cup सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन गौरव सोलंकी ने स्थानीय दावेदार मुरात यिलदिरिम को 3-2 से हराया जबकि कविंदर सिंह बिष्ट ने फ्रांस के सैमुअल किस्तोहरी को शिकस्त दी।
𝐑𝐄𝐒𝐔𝐋𝐓𝐒 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄! 📜
A fine display by @Hussamboxer to seal his berth in the semifinals after he outplayed 🇩🇪’s Bajwa Umar 5️⃣-0️⃣. 🔥
Well done, champ! 👏#boxin #PunchMeinHaiDum #boxingfans pic.twitter.com/81Upk0FFIa
— Boxing Federation (@BFI_official) December 18, 2020
अमित ने (52 किग्रा) Boxing World Cup फाइनल में जगह बनाई, जबकि तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने रिंग में उतरे बिना गुरुवार को जर्मनी के कोलोन में विश्व कप में पदक पक्के किए। एशियन गेम्स के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल ने सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता फ्रांस के बिलाल बेनामा को हराया।