Indonesia Open 2022: सेमीफाइनल हारे प्रणय, खिताबी अभियान समाप्त

0
275
Indonesia Open 2022 Prannoy misses out on title win in semi-finals latest sports news in hindi
Pic Credit: @PRANNOYHSPRI

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे Indonesia Open बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर एच.एस प्रणय का विजय अभियान सेमीफाइनल में समाप्त हो गया । इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने वाले इकलौते भारतीय शटलर को चीन के झाओ जुनपेंग ने 21-16 और 21-15 से सीधे गेम में शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट का दूसरी बार सेमीफाइनल खेल रहे विश्व नंबर 23 प्रणय का सफर इस सत्र में यहीं समाप्त हो गया। फाइनल में अब झाओ का मुकाबला डेनिश खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन के साथ होगा।

Hockey : भारतीय महिला टीम का धमाका, ओलंपिक सिल्वर मैडलिस्ट अर्जेंटीना को हराया

झाओ ने नहीं दिया वापसी का मौका

भारतीय शटलर पहले गेम की शुरुआत में काफी संतुलित नजर आ रहे थे। वहीं, चाईनीज शटलर झाओ जुनपेंग पहले गेम ब्रेक तक थोड़े धीमे खेलते नजर आए। लेकिन, बाद में बाए हाथ के 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने शानदार स्मैश और जोरदार फ्लिक की मदद से प्रणय को दुविधा में डाल दिया और गेम को 21-16 से जीत लिया। इसके बाद विश्व नंबर 38 झाओ जुनपेंग ने दूसरे गेम में जगह बदलने के साथ ही अपने खेल में परिवर्तन किया। प्रणय ने इस गेम में भी शुरुआती दौर में अच्छा खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई। लेकिन, झाओ के पूरी तरह से नियंत्रित खेल को देख उन्होंने अपना संतुलन खो दिया। झाओ ने इसका पूरा फायदा उठातेे हुए शानदार वापसी की और गेम को 21-15 से जीतकर Indonesia Open के फाइनल में जगह बना ली।

Kuortane Games: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मैडल, ओलंपिक चैंपियन को शिकस्त

अंतिम 4 में पहुँचने वाले इकलौते भारतीय

थॉमस कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी रासमस जेमके को सीधे गेम में 21-14 और 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम 4 में जगह बनाई थी। इससे पहले उन्होंने अपने पहले दौर में भारतीय युवा स्टार लक्ष्य सेन को 21-10 और 21-9 से हराया था। जबकि, दूसरे दौर में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग को 21-11 और 21-18 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here