बुडापेस्ट। World Athletics Championship: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रचने उतरेंगे। क्वालिफिकेशन राउंड में अपने शानदार थ्रो की बदौलत फाइनल में जगह बनाने वाले नीरज आज (27 अगस्त) को फाइनल में गोल्ड मैडल जीतने के इरादे से उतरेंगे। ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी अब तक सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही गोल्ड नहीं जीत पाया है। फाइनल में नीरज का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से होगा, जहां भारत-पाकिस्तान की रोमांचक टक्कर भी देखने को मिल सकती है।
AFG vs PAK 3rd ODI: आखिरी मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 से हराया, बनी वन-डे की नंबर-1 टीम
नीरज ने एक ही थ्रो से साधे दो निशाने
World Athletics Championship में शुक्रवार को आयोजित हुए ग्रुप A और ग्रुप B के क्वालीफिकेशन राउंड के बाद 12 एथलीट्स ने फाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप A में भारत के नीरज चोपड़ा ने टॉप किया। क्वालीफिकेशन राउंड में उन्होंने सिर्फ एक ही थ्रो किया और 88.7 मीटर की दूरी तय करते हुए सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। क्वालीफिकेशन का मानक था 85.5 मीटर जिसे नीरज ने एक ही थ्रो में पार कर दिया। इसके साथ वह एक ही थ्रो में फाइनल में तो पहुंच ही गए। साथ ही फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने अपना पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट भी पक्का कर लिया। अब फाइनल में उनका सामना होने वाला है 11 जांबाजों से जिसमें दो भारतीय भी हैं और एक हैं पाकिस्तान के अरशद नदीम।
फाइनल में भिड़ेंगे भारत बनाम पाकिस्तान
ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर दूर भालाफेंक फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं इस थ्रो के साथ नीरज 2024 के पेरिस ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाइ कर गए हैं। बता दें कि पुरुष जैवलिन थ्रो में इस साल 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। लेकिन उसमें से 12 खिलाड़ी ही फाइनल तक पहुंच पाए। पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी अरशद नदीम ने 86.79 मीटर का थ्रो कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब सबकी नजरें भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले पर टिकी हुई है। इसके अलावा चेक रिप्बलिक के जैकब वाडलेच ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की की। बता दें कि पिछले साल नीरज चोपड़ा ने World Athletics Championship में सिल्वर मेडल जीता था। वह इस बार अपने मेडल का रंग बदलकर इसे सुनेहरा करना चाहेंगे।
फाइनल में नीरज चोपड़ा को फायदा
ग्रुप B के क्वालिफेकशन में उतरे अरशद नदीम ने 70.63 मीटर के साथ खराब शुरुआत की, लेकिन दूसरा थ्रो उन्होंने 81.53 मीटर का फेंका। इसके बाद तीसरे थ्रो में उन्होंने 86.79 मीटर की दूरी तय करते हुए World Athletics Championship के फाइनल में जगह बना ली। नीरज चोपड़ा से वह करीब २ मीटर से भी कम पीछे थे। यानी फाइनल में भारतीय स्टार को पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर से टक्कर मिल सकती है। यानी मुकाबला रोचक होने वाला है। वहीं नीरज चोपड़ा को पिछली बार हराने वाले एंडरसन पीटर्स इस बार फाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाए। इस बीच, फाइनल में मौजूदा चैंपियन एंडरसन पीटर्स के नहीं होने से नीरज के लिए काम थोड़ा आसान हो जाएगा।
Asia Cup 2023: बीसीसीआई पदाधिकारी जाएंगे पाकिस्तान, जय शाह श्रीलंका में देखेंगे IND vs PAK मैच
कब और कहां देख पाएंगे लाइव कवरेज?
जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल राउंड अब बूडापेस्ट में ही World Athletics Championship के आखिरी दिन रविवार 27 अगस्त को आयोजित होगा। इसमें नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम समेत 12 एथलीट उतरेंगे। भारत के लिए डीपी मनु और किशोर जेना ने भी अंतिम 12 में जगह बनाई है। इसका आयोजन लोकल समय के अनुसार रात 8.15 और भारतीय समयानुसार रात 11.45 से होगा। इसका लाइव प्रसारण टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देखने को मिलेगी।