नई दिल्ली। Asian Games 2023: 19वें एशियन गेम्स का औपचारिक उद्घाटन हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ध्वजवाहक की भूमिका निभाई। दोनों ने परेड में भारतीय दल की अगुआई की। भारत ने इन खेलों में 655 सदस्यीय दल भेजा है, जो 39 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। टी20 क्रिकेट पहली बार एशियन गेम्स का हिस्सा बना है।
𝑺𝒂𝒃𝒔𝒆 𝑨𝒂𝒈𝒆 𝑯𝒐𝒈𝒂 𝑩𝒉𝒂𝒓𝒂𝒕💪🏻
The excitement & energy of the 🇮🇳 contingent is contagious as they walk into the opening ceremony of #AsianGames2022🔥
This edition of #BharatAtAG22 will rock for sure! #Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat pic.twitter.com/cnY5M0r2pN
— SAI Media (@Media_SAI) September 23, 2023
Asian Games 2023 के उद्घाटन समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भाग लिया। उनकी मौजूदगी में चीन के इतिहास और उसकी उपलब्धियों को दिखाया गया। शानदार लेजर शो ने लोगों का मन मोह लिया। खिलाड़ियों की परेड में सबसे पहले अफगानिस्तान के एथलीट आए। भारतीय टीम जब आई तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियों से खिलाड़ियों का स्वागत किया। इन खेलों का आयोजन 2022 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें 2023 के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसे में इस बार पांच सालों बाद एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा है।
Asian Games 2023: 45 देशों के बीच दांव पर 481 गोल्ड, भारत अब की बार 100 पार!
टेबल टेनिस में पुरुष टीम की शानदार जीत
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने शानदार शुरुआत की और आसानी से तजाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। पहले गेम में मानव ने 11-8, 11-5, 11-8 के स्कोर के साथ मैच जीतकर भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद मानुष शाह ने सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 के अंतर से हराया। अंत में तीसरा गेम भी भारत के हरमीत देसाई ने इस्मोइलाजोदा के खिलाफ 11-1, 11-3, 11-5 के अंतर से जीता और टीम इंडिया को पहले राउंड में आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अंतिम-16 में जगह बना ली है।
The moment we’ve all been waiting for is almost here! 🌟
In just a few minutes, the Indian team will proudly march into the Asian Games opening ceremony at Hangzhou, China.🎉 Let’s unite, show our support, and create unforgettable memories together. 🙌🏆 #Cheer4India… pic.twitter.com/6PBePg9bMi
— SAI Media (@Media_SAI) September 23, 2023
महिला टीम नेपाल के खिलाफ जीती
महिला टेबल टेनिस टीम भी नेपाल के खिलाफ 3-0 के अंतर से आसान जीत दर्ज करने में सफल रही। दीया पराग चितले, अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। दिया चितले ने सिक्का श्रेष्ठ के खिलाफ 11-1, 11-6, 11-8 के अंतर से जीता हासिल की। दूसरे मैच में अहकिया मुखर्जी ने नबिता श्रेष्ठ को 11-3, 11-7, 11-2 के अंतर से हराया। तीसरे मैच में सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापर को 11-1, 11-5, 11-2 के अंतर से हराकर भारत की जीत तय कर दी।
Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत की बेटियों ने दिखाया दम, नेपाल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश
Asian Games 2023: स्वर्ण पदक के दावेदार भारतीय खिलाड़ी
नीरज चोपड़ा- (भाला फेंक)
तेजिंदरपाल सिंह तूर- (गोला फेंक)
निकहत जरीन- (मुक्केबाज)
लवलीना बोरगोहेन- (मुक्केबाज)
मनु भाकर- (निशानेबाज)
सौरव घोषाल- (स्क्वॉश)
दीपिका पल्लीकल- (स्क्वॉश)
मनिका बत्रा- (टेबल टेनिस)
अंतिम पंघाल- (कुश्ती)
12,000 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Asian Games 2023 में 12,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जर्काता एशियन गेम्स में 11,000 से ज्यादा एथलीट खेले थे। दो साल पहले टोक्यो ओलंपिक में 11,000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अगले साल पेरिस ओलंपिक में 10,500 खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद है।
चीन उतार रहा दूसरा सबसे बड़ा दल
चीन अपने एशियाई खेलों के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा दल उतार रहा है जिसमें उसके 886 एथलीट हिस्सा लेंगे। इनमें 437 महिलाएं हैं। 2010 ग्वांग्झू एशियाड में चीन के 977 खिलाड़ी उतरे थे। चीन 1982 के बाद से प्रत्येक चरण में पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा है और इस बार भी उसके दबदबे के जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि उसके कई ओलंपिक विजेता इन खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।