हांगझोऊ। Asian Games 2023 में भारतीय टीम को सऊदी अरब ने 2-0 से हराकर एशियाई खेलों के पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। भारतीय महिला टीम पहले ही ग्रुप-स्टेज मुकाबले में बाहर हो गई थी। हैंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेले गए 19वें एशियाई खेलों के 16वें राउंड में, सऊदी अरब के मर्रम मोहम्मद ने मैच के दूसरे हाफ में दो गोल कर भारतीय फुटबॉल प्रेमियों का दिल तोड़ दिया। इसी जीत के साथ अब सऊदी अरब क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई हैं, जहां 1 अक्टूबर को उसका मुकाबला उजबेकिस्तान से होगा।
हांगझोऊ में आयोजित Asian Games 2023 के इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के पहले हाफ में खासी आक्रामक फुटबाल खेली। टीम के सभी खिलाड़ियों ने बॉल को गोल पोस्ट तक पहुँचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वर्तमान अंडर-23 एएफसी एशिया कप विजेता सऊदी अरब की टीम ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करके आई थी। टीम का आत्मविश्वास मैदान पर साफ देखा जा रहा था। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया और अधिकांश समय बॉल पजेशन अपने पास ही रखा। हालांकि उनके फारवर्ड पहले हॉफ में भारतीय रक्षा पंक्ति को भेदने में अधिकांश समय नाकाम ही रहे।
Asian Games 2023 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत को गोल करने का पहला मौका 14वें मिनट में मिला। कप्तान सुनील छेत्री ने तीन सऊदी खिलाड़ियों को छकाते हुए डी तक पहुंच गए थे और करारा शॉट भी लगाया। लेकिन, सऊदी गोलकीपर अहमद फहद ने इसे नाकाम कर दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने भारत पर ताबड़तोड़ हमले किए और यही कारण रहा कि भारतीय टीम दबाव में आ गई।
दूसरे हॉफ में आए दोनों गोल
Asian Games 2023 पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद सऊदी अरब ने दूसरे हॉफ में भारत पर जबर्दस्त दबाव बनाया। यही कारण रहा कि सिर्फ छह मिनट बाद ही मार्रान मोहम्मद को मौका मिला और उन्होंने अबू अल शामता के क्रॉस पर हेडर से गोल कर अपनी टीम को मैच में 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद 57वें मिनट में मारन को एक और मौका मिला। मारन ने साद अल नासिर के पास को भारत के गोल पोस्ट में पहुंचाकर अपनी टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। अंत में इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ। इस जीत के साथ ही सऊदी अरब ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Asian Games 2023: ये हैं भारत के 24 पदकधारी, खाते में 6 गोल्ड भी आए
Asian Games 2023 में भारत की प्लेइंग-11
धीरज सिंह, गुरकीरत सिंह, लालचुंगनुंगा, चिंगलेनसाना सिंह, संदेश झिंगन, अमरजीत सिंह, रहीम अली, राहुल केपी, सुनील छेत्री, नरेंद्र गहलोत, अब्दुल रबीह