Asian Games 2023: बैडमिंटन में भारतीय महिलाओं का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंची; अन्य खेलों में मिले-जुले नतीजे

0
143
Asian Games 2023 PV Sindhu, Ashmita Chaliha, and Anupama Upadhyaya registered dominant wins against Mongolia, enters QFs

हांगझोऊ। Asian Games 2023: पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने हांगझोऊ में राउंड ऑफ 16 के मैच में 3-0 से जीत हासिल की है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत शुक्रवार को थाईलैंड से भिड़ेगा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा और अनुपमा उपाध्याय की भारतीय महिला टीम ने राउंड ऑफ 16 मैच में 3-0 से जीत दर्ज की। बीजे जिम्नेजियम के कोर्ट पर खेलते हुए, 2018 एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने मंगोलिया की म्याग्मार्टसेरेन गणबातर के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत की। 28 वर्षीय पीवी सिंधु ने आसानी से अपनी मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी को 21-2, 21-3 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

Asian Games 2023: ये हैं भारत के 24 पदकधारी, खाते में 6 गोल्ड भी आए

भारतीय शटलर्स ने जीते तीनों मुकाबले

टीम मैच के दूसरे मुकाबले में बैडमिंटन विश्व रैकिंग में 49वें नंबर की युवा भारतीय शटलर अश्मिता चालिहा ने खेरलेन डारखानबटार के खिलाफ 21-2, 21-3 के स्कोर के साथ जीत दर्ज करने के लिए 21 मिनट का समय लिया। Asian Games 2023 के तीसरे और अंतिम एकल मुकाबले में दुनिया की 85वें नंबर की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय ने मंगोलियाई शटलर खुलानगु बटार को 22 मिनट तक चले मैच में सीधे गेम में 21-0, 21-2 से हराकर भारतीय टीम को 3-0 से जीत दिलाई।

Asian Games 2023: भारत को शूटिंग में गोल्ड, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शूटर्स का निशाना

भारतीय पुरुष टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में

इस बीच भारतीय पुरुष टीम पहले दौर में बाई मिलने के बाद Asian Games 2023 में शुक्रवार को एक्शन में नजर आएगी। एचएस प्रणय की अगुवाई वाली टीम क्वार्टरफाइनल में नेपाल या मंगोलिया से भिड़ेगी। सेमीफाइनल में जगह बनाते ही भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए पदक पक्का हो जाएगा। बैडमिंटन टीम स्पर्धाएं 1 अक्टूबर तक जारी रहेंगी। एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाएं 2 अक्टूबर से शुरू होंगी।

Asian Games 2023: रोश‍िब‍िना देवी गोल्ड से चूकीं, भारत को दिलाया सिल्वर मैडल

बॉक्सिंग और टेबल टेनिस में भी शानदार प्रदर्शन

भारत की बॉक्सर जेसमिन को राउंड 16 के मुकाबले में जीत मिली है। Asian Games 2023 के इस मुकाबले में सउदी अरब की मुक्केबाज के खिलाफ जेसमिन ने 0-5 से जीत दर्ज की। जेसमिन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उधर, मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस महिला सिंगल्स इवेंट में शानदार जीत हासिल की है। मनिका बत्रा अगले राउंड में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। मनिका ने प्री क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया है।

Asian Games 2023: ये है पांचवे दिन का शेड्यूल, हॉकी में भिड़ेंगे भारत-जापान, वुशु में स्वर्ण की आस

निशानेबाजी में पदक से चूके, स्कवैश में भी मिली हार

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में Asian Games 2023 में भारत के मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है। सरबजोत ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन बेहद ही कड़े मुकाबले में वो मेडल हासिल करने से चूक गए। सरबजोत चौथे स्थान पर रहे। स्कवैश में भी भारतीय महिलाओं को मलेशिया के मुकाबले 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि ग्रुप में टॉप दो में रहने के चलते भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह मिल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here