Asian Games 2023: ईरान से छीना सोना, कबड्डी का एशियाई चैंपियन बना भारत

0
638
Asian Games 2023 Day 14 Live updates India won Gold medal in kabaddi, defeated iran in nail biting final
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Games 2023: करीब डेढ़ घंटे तक चले हाईप्रोफाइल ड्रामे और हद दर्जे की घटिया अंपायरिंग के बीच खेले गए एशियन गेम्स 2023 कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 33-29 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने जकार्ता 2018 के फाइनल में ईरान से मिली हार का बदला भी चुका लिया। हाफ टाइम तक भारत मैच में 17-13 के अंतर से आगे थी और लग रहा था कि आसान जीत भी दर्ज करेगी। लेकिन दूसरे हाफ में ईरान ने पलटवार किया। मैच समाप्त होने से करीब सवा मिनट पहले ही पवन शेरावत की एक रेड पर लॉबी से जुड़े नियम को लेकर विवाद शुरू हुआ और मैच डेढ़ घंटे तक रूका रहा। उस समय दोनों टीमें 28-28 अंकों के साथ बराबरी पर थीं। अंत में जब मैच शुरू हुआ तो भारत ने ईरान को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया।

सेहरावत ने किया कमाल का प्रदर्शन

Asian Games 2023 कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना ईरान की मजबूत टीम से था। मैच का पहला अंक ईरान के नाम रहा लेकिन कप्तान पवन सहरावत ने स्कोर को बराबरी पर ला दिया। अगली एक-दो रेड के बाद ईरान को दो अंकों की बढ़त मिली लेकिन सहरावत की सुपर रेड ने मुकाबला फिर बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ का आधा समय गुजरने के बाद ईरान को 6-9 अंकों की बढ़त हासिल थी। पहले हाफ में एक-एक अंक के लिए जद्दोजहद जारी थी और भारतीय खिलाड़ी अपने पूरे शबाब पर थे। पहले हाफ के खत्म होने के एक मिनट पहले ही भारत ने 13-12 की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले हाफ के आखिरी सेकेंड में भारत ने ईरान को ऑलआउट कर 5 अंक हासिल कर लिए और अब 17-13 की बढ़त बना ली।

ईरान का पलटवार और फिर विवाद

दूसरे हाफ में भारत का डिफेंस और रेड दोनों शानदार नजर आए और भारत ने शुरूआती दो और अंक हासिल कर लिए। ईरानी खिलाड़ी भी अपनी ताकत झोंके हुए थे। ईरान ने भारत को ऑलआउट करते हुए स्कोर 25-25 की बराबरी पर ला दिया। अब खेल खत्म होने में महज 4 मिनट का समय शेष था और भारत के पास महज अंक भी बढ़त हासिल थी। फाइनल मुकाबले का रोमांच चरम पर आ गया था। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रही और स्कोर 28-28 की बराबरी पर आ गया। मुकाबला खत्म होने में सिर्फ 1 मिनट का समय शेष था पवन की रेड पर विवादित डिसिजन के बाद भारत और ईरान को एक-एक अंक दिया गया। विवादित निर्णय पर करीब डेढ़ घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। भारत द्वारा इस रेड पर चार अंक मांगे जा रहे थे। फाइनल मुकाबले में घटिया अंपायरिंग की जमकर आलोचना भी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here