Asian Games 2023: स्क्वैश में भारतीय लड़कियों ने पाकिस्तान को पीटा, शूटिंग-तलवारबाजी में निराशा

0
86
Asian Games 2023 comfortable win for India against Pakistan in Squash Women's Pool B match, disappointment in shooting and fencing
Advertisement

बीजिंग। Asian Games 2023 में आज की सुबह भारत के लिए मिली जुली रही। आज स्क्वैश में भारतीय लड़कियों ने मूहिला पूल बी मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। आज सुबह हुए स्क्वैश के तीन मुकाबलों में सबसे पहले अनाहत सिंह ने जीत दर्ज की। इसके बाद जोशना चिनप्पा और तन्वी ने भी पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदकर 3-0 से मात दी। हालांकि तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भवानी देवी से सभी को पदक की बड़ी उम्मीद थी। भवानी देवी ने महिला साबर इवेंट में लगातार मैच में जीतते हुए शीर्ष पर रहकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया था। लेकिन, यहां उन्हें चीनी तलवारबाज से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा।

Asian Games 2023: हॉकी में भारत का धमाका, सिंगापुर को 16-1 से रौंदा

शूटिंग में भारत कांस्य पदक से चूका

शूटिंग में भारत महज कुछ अंकों के अंतर से मेडल से चूक गया। रमिता जिंदल और दिव्यांश पंवार 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीत हासिल नहीं कर सके। भारत की इस जोड़ी ने शुरुआत में 8-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन, इसके बाद 18-20 से पिछड़ गई और Asian Games 2023 मेडल से चूक गया। अगर रमिता-दिव्यांश जीतते तो भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिल जाता। दिव्यांश और रमिता की जोड़ी क्वालीफिकेशन राउंड में 628.2 अंकों के साथ छठें स्थान पर रही थी। दिव्यांश पंवार भारत को पहला गोल्ड दिलवाने वाली टीम का हिस्सा थे जबकि रमिता जिंदल ने शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम इवेंट में सिल्वर पर कब्जा करने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था।

Asian Games 2023: ये है तीसरे दिन का शेड्यूल, वॉलीबॉल में भिड़ेंगे भारत-पाक, भवानी देवी से गोल्ड की आस

हॉकी में भारतीय खिलाडिय़ों का धमाकेदार प्रदर्शन, सिंगापुर को 16-1 से हराया

Asian Games में आज भारत की शुरूआत शानदार जीत के साथ हुई। आज सुबह हुए हॉकी के मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूरे मैच के दौरान सिंगापुर के खिलाड़ी अधिकांश समय तहज दर्शक की भूमिका में दिखे और भारतीय खिलाडिय़ों को राकने में नाकाम रहे। हालांकि पिछले पिछले मैच में भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के बाद ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी और भारतीय खिलाड़ी इस उम्मीद पर खरे भी उतरे। भारत के लिए 9 खिलाडिय़ों ने गोल दागे और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार और मनप्रीत ने 3 गोल दागे। भारत का अगला मुकाबला जापान के साथ होना है और यह मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है।

Cricket World Cup 2023: 27 सितंबर को भारत आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, हैदराबाद में खेलेगी वॉर्म-अप मैच

Asian Games 2023: ये है तीसरे दिन का शेड्यूल

Asian Games 2023 के तीसरे दिन आज भारतीय दल को कई पदकों की आस होगी। वहीं दो मुकाबले ऐसे भी होंगे जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम 5-6वें प्लेऑफ में अपने चिर-प्रतिद्वंदी से भिड़ेगी, जबकि भारतीय स्क्वैश टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने हांगझोऊ 2023 अभियान की शुरुआत करेगी।

पहले दो दिनों की तरह, भारतीय शूटिंग टीम पर लोगों की नज़रें रहेंगी क्योंकि 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम से भारतीय प्रशसंकों को एशियाई खेलों में पदक की उम्मीदें हैं। फेंसर भवानी देवी भी महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक की तलाश में कोर्ट पर होंगी। भारतीय नाविकों के लिए एशियाई खेल में 26 सितंबर का दिन काफी अहम है, इस दिन उनके लिए कई इवेंट आयोजित किए गए हैं।

Asian Games 2023: टेनिस में गोल्ड की उम्मीदों को झटका, रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी हारे

Asian Games 2023: भारत का शेड्यूल- 26 सितंबर

सभी समय भारतीय समयानुसार दिए गए हैं।

फेंसिंग

मेडल इवेंट: महिला साबरे व्यक्तिगत (भवानी देवी) – सुबह 6:30 बजे से

इक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी)

मेडल इवेंट: ड्रेसेज प्रिक्स सेंट-जॉर्जेस टीम और व्यक्तिगत (हृदय छेड़ा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला) – सुबह 5:30 बजे से

जूडो

पदक स्पर्धा: पुरुषों का 100 किग्रा (अवतार सिंह) – सुबह 7:30 बजे से

पदक स्पर्धा: महिलाओं का 78 किग्रा (इंदुबाला देवी माईबम) – सुबह 7:30 बजे से

पदक स्पर्धा: महिलाओं का +78 किग्रा (तुलिका मान) – सुबह 7:30 बजे से

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेटरों की धाक, श्रीलंका को रौंदकर जीता गोल्ड

सेलिंग

पदक स्पर्धा: फाइनल रेस मिक्स्ड मल्टीहल नैक्रा 17, मिश्रित डिंगी 470, गर्ल्स डिंगी ILCA4, बॉयज डिंगी ILCA4, महिलाओं की स्किफ 49erFX, महिलाओं की विंडसर्फर RS:X, पुरुषों की स्किफ 49er, पुरुषों की विंडसर्फर RS:X (एक से अधिक सेलर) – सुबह 8:30 बजे से

अन्य श्रेणियों (एक से अधिक) के लिए क्वालीफाइंग रेस – सुबह 8:30 बजे से

Asian Games 2023: शूटिंग

पदक स्पर्धा: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन, कांस्य पदक मैच और स्वर्ण पदक मैच (दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता) – सुबह 6:30 बजे से

पुरुष और महिला स्कीट क्वालिफिकेशन, व्यक्तिगत और टीम फेज 1 (पुरुष: अनंतजीत सिंह नरूका, गुरजोत सिंह खंगुरा, अंगद वीर सिंह बाजवा – सुबह 6:30 बजे से

महिला: परिनाज धालीवाल, गनेमत सेखों, दर्शना राठौड़) – सुबह 6:30 बजे से

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रिसिजन व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा (मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह) – सुबह 6:30 बजे से

Asian Games 2023 Live Blog: दहाई के आंकड़ों में पहुंचे भारत के पदक, शूटिंग में एक और कांस्य; विजयवीर फाइनल में पहुंचे

स्क्वैश

पुरुष टीम पूल A: भारत बनाम सिंगापुर – सुबह 7:30 बजे से
महिला टीम पूल B: भारत बनाम पाकिस्तान – सुबह 7:30 बजे से
पुरुष टीम पूल A: भारत बनाम कतर – शाम 4:30 बजे से

ट्रैक साइकिलिंग

महिला टीम स्प्रिंट क्वालीफाइंग, राउंड 1 हीट और फाइनल (शुशिकला अगाशे, सेलेस्टिना, मयूरी धनराज ल्यूट, त्रियाशा पॉल) – सुबह 7:30 बजे से

पुरुष टीम स्प्रिंट क्वालीफाइंग, राउंड 1 हीट और फाइनल (डेविड बेकहम एल्काटोहचूंगो, एसो अल्बेन, रोनाल्डो सिंह लैटोनजाम, रोजित सिंह यांगलेम) – सुबह 7:30 बजे से

पुरुष टीम का परसूट क्वालीफाइंग, राउंड 1 हीट और फाइनल (वेंकप्पा शिवप्पा केंगलगुट्टी, दिनेश कुमार, मंजीत कुमार, नीरज कुमार, विश्वजीत सिंह) – सुबह 7:30 बजे से

वॉलीबाल

पुरुष क्लासिफिकेशन 5वां-6वां स्थान मैच: भारत बनाम पाकिस्तान – शाम 4:00 बजे से

शतरंज

पुरुषों का व्यक्तिगत राउंड 5, 6 और 7 (विदित गुजराती और अर्जुन एरिगैसी) – दोपहर 12:30 बजे से
महिलाओं का व्यक्तिगत राउंड 5, 6 और 7 (कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली) – दोपहर 12:30 बजे से

Asian Games: रोइंग में भारत ने जीता एक और कांस्य, कब्जाया आठवां पदक

ई-स्पोर्ट्स

स्ट्रीट फाइटर बनाम चैंपियन एडिशन राउंड 32 और ब्रैकेट मैच (मयंक प्रजापति और अयान बिस्वास) – सुबह 7:20 बजे से

Asian Games 2023: हॉकी

प्रिलिमिनरी पुरुषों का पूल A: भारत बनाम सिंगापुर – सुबह 6:30 बजे से

स्विमिंग

महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल हीट और फाइनल (शिवांगी सरमा) – सुबह 7:30 बजे से

महिलाओं की 200 मीटर बैकस्ट्रोक (पलक जोशी) – सुबह 7:30 बजे से

पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल फास्ट और स्लो हीट (आर्यन नेहरा, कुशाग्र रावत) – सुबह 7:30 बजे से

पुरुषों की 4×100 मीटर मेडले रिले हीट और फाइनल (टीम इंडिया) – सुबह 7:30 बजे से

टेनिस

एक से अधिक एकल और युगल मैच (अंकिता रैना, रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले, रामकुमार रामनाथन और अन्य खिलाड़ी) – सुबह 7:30 बजे से

बॉक्सिंग

पुरुषों का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: सचिन सिवाच (भारत) बनाम असरी उदीन (मलेशिया) – दोपहर 12:30 बजे से
पुरुषों का 92+किग्रा राउंड ऑफ 16: नरेंद्र (भारत) बनाम एल्चोरो उलू (कजाकिस्तान) – शाम 6:15 बजे से

वुशु

पुरुषों का 70 किग्रा क्वार्टरफाइनल (सूरज यादव) – शाम 5:00 बजे से

पुरुषों का 60 किग्रा क्वार्टरफाइनल (सूर्य भानु प्रताप सिंह) – शाम 5:00 बजे से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here