AU Bank Jaipur Marathon 14 फरवरी को, 10 जनवरी से रजिस्ट्रेशन
वर्ल्ड ट्रेड पार्क – संस्कृति युवा संस्था का वार्षिक आयोजन 12वें वर्ष में
जयपुर। वैश्विक स्तर पर जयपुर की एक नायाब पहचान बन चुकी एयू बैंक जयपुर मैराथन (Jaipur Marathon) 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी। देश-विदेश के हजारों रनर्स की मौजूदगी से फिटनेस के संदेश के साथ-साथ जयपुर की विरासत को नई पहचान देती Jaipur Marathon इस साल 12वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। जयपुर मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे हैं। इस साल का आयोजन कोविड गाइडलाइन के तहत एक अलग फाॅर्मेट में होगा। जिसमें जोश और जज्बा तो हर साल वाला होगा लेकिन सुरक्षित अंदाज में।
Registration Opening soon for AU BANK JAIPUR MARATHON 12th EDITION on 14th FEB 2021.
Watch this space for more or log on to https://t.co/bd2IsatvLn
.#AUJBM #jaipur #pinkcity#marathon #running #run #runner #marathontraining #instarunners #runners #fitness #training pic.twitter.com/1WbZ6vKyzV— AU Bank Jaipur Marathon (@runjaipur) January 7, 2021
वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और एयू बैंक के हेड एच आर मार्केटिंग मनोज टिबरेवाल ने आज Jaipur Marathon का इवेंट कैलंडर लांच किया। इस अवसर पर जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया की 14 फरवरी तक हेल्थ, फिटनेस और जयपुर के प्रति प्यार दिखाते हुए अनेक इवेंट आयोजित किए जाएंगे। जिसमें ट्रेनिंग कैंप, बूट कैंप, स्वच्छता की मशाल, रनर्स अवार्ड और टॉक शो जेसे आयोजन शामिल होंगे।
The Glimpse of Training camp by AU BANK JAIPUR MARATHON 12th edition.
.
.#AUJBM #jaipur #pinkcity#marathon #running #run #runner #marathontraining #instarunners #runners #fitness #training #runningmotivation #trailrunning #instarun #jaipurmarathon #aubankjaipurmarathon pic.twitter.com/I5c5ubhqUQ— AU Bank Jaipur Marathon (@runjaipur) January 7, 2021
एयू बैंक Jaipur Marathon के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया की इस बार मैराथन तीन फाॅर्मेट में आयोजित की जाएगी। जिसमें स्टेडियम रन, वर्चुअल रन और ट्रेडमिल रन शामिल हैं। जिसमें रनर 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की रन कर सकेंगे
Corona के कारण कोपा फुटबॉल का सेमीफाइनल स्थगित
स्टेडियम रन – स्टेडियम रन में 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी की केटेगरी रखी गई है। जिसके लिए रनर्स को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। जिसमें से कुछ रनर्स को अलग-अलग रनिंग कैटेगेरी में सलेक्ट करते हुए रजिस्टर किया जाएगा। इस रन में टाइमिंग चिप का उपयोग किया जाएगा और यह रन सुबह से शाम तक, करीब 12 घंटे तक चलेगी। जिसमे हर कैटेगेरी के लिए निर्धारित समय सीमा में स्लॉट होंगे।
भारतीय एथलेटिक्स सेशन की शुरूआत फरवरी से
वर्चुअल रन – वर्चुअल रन में 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की कैटेगेरी रखी गई है। देश और दुनिया के धावक कहीं से भी इस रन का हिस्सा बन सकेंगे। इसमें सीधा रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रन में शामिल सभी रनर्स को अपने रन को रनिंग एप में रिकॉर्ड करना होगा और रन के पश्चात सबमिट करना होगा। सभी को मैडल कुरियर द्वारा भेजे जाएंगे।
ट्रेडमिल रन – जो रनर जिम में रेगुलर रनिंग करते हैं। उनके लिए रन में 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की कैटेगेरी रखी गई है। उन्हें अपने ट्रेडमिल के डाटा को रन के पश्चात सबमिट करना होगा। सभी को मैडल कुरियर द्वारा भेजे जाएंगे।
Jaipur Marathon इवेंट केलेंडर लांच में ये रहे शामिल
वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, एयू बैंक के हेड एच आर मार्केटिंग मनोज टिबरेवाल, 5 बाय ओयो के जी एम् यतेंद्र नेगी, मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, मिस मल्टी नेशनल इंडिया 2018 सिमरन शर्मा, मिस राजस्थान 2019 कंचन खटाना, मिस ग्लोबल इंडिया मिताली कौर, मिस राजस्थान रनर अप 2019 मानसी बेनाडा और Jaipur Marathon के सीईओ मुकेश मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक संजय शर्मा और एडवोकेट कमलेश शर्मा।