Lewis Hamilton को मिला ब्रिटेन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

0
744

Lewis Hamilton ‘Knighthood’ सम्मान पाने वाले छठे फॉर्मूला वन ड्राइवर

नई दिल्ली। 7 फॉर्मूला-वन विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले ब्रिटिश फॉर्मूला वन के स्टार ड्राइवर Lewis Hamilton को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Knighthood’ से सम्मानित किया है। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद विजेता को ‘सर’ की उपाधि मिल जाती है। अर्थात इस सम्मान को पाने वाले व्यक्ति के नाम के आगे सर लगाया जाता है।

ICC Test Ranking: रहाणे की टॉप-10 में एंट्री

इस सम्मान को प्राप्त करने वाले Lewis Hamilton छठवें फॉर्मूला वन ड्राइवर हैं। इससे पहले ‘Knighthood’ के सम्मान से सर जैकी स्टीवर्ट, सर स्टर्लिंग मॉस, सर पैट्रिक हेड, सर जैक बॉथम और सर फ्रैंक विलियम्स को दिया जा चुका है। Hamilton के पास पहले से ही लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर, बीसीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर और जीक्यू गेम चेंजर ऑफ द ईयर यह सभी खिताब मौजूद है। बहरीन ग्रांप्री के जीतने के एक दिन बाद ही हैमिल्टन 30 नवंबर को कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। बहरीन ग्रांप्री के सीजन में ये उनकी 11वीं और करियर की 95वीं जीत थी।

Indian Women’s Team का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित

Lewis Hamilton ने की शूमाकर की बराबरी

लगातार चौथे साल फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाले Hamilton ने जर्मनी के दिग्गज ड्राइवर माइकल शूमाकर की बराबरी हासिल कर ली है। हेमिल्टन ने दो महीने पहले तुर्की ग्रां प्री जीतकर शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

World Test Championship की जंग हुई रोचक

Lewis Hamilton ने 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2020 में फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती हैं। वहीं, शूमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में ये खिताब जीते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here