IPL : युजवेंद्र चहल की रिकॉर्ड हैट्रिक, युवराज सिंह की बराबरी, सुुनील नरेन को छोड़ा पीछे

135
IPL 2025, Yuzvendra Chahal got record hat-trick, equals Yuvraj Singh, left Sunil Narine behind, Latest Sports update
Advertisement

चेन्नई। IPL 2025 में युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के 19वें ओवर में कमाल कर दिखाया। इस ओवर में चहल ने चार विकेट चटकाए, जिसमें एक शानदार हैट्रिक भी शामिल रही। यह IPL में उनकी दूसरी हैट्रिक रही, जिससे वह युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गए। युवराज ने साल 2009 में दो बार हैट्रिक ली थी।

RR vs MI: आज वैभव सूर्यवंशी की अग्रिपरीक्षा, होगा बुमराह की ‘बूम-बूम’ से सामना

पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक लेने वाले बने चौथे गेंदबाज

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में चहल ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को जकड़ लिया। उन्होंने 19वें ओवर में धोनी को पवेलियन भेजा और इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर हैट्रिक पूरी की। इस कारनामे के साथ वह पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले युवराज सिंह, सैम करन और अक्षर पटेल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

खिलाड़ी का नाम हैट्रिक की संख्या
युवराज सिंह 2
अक्षर पटेल 1
सैम करन 1
युजवेंद्र चहल 1

 

CSK vs PBKS : पंजाब के लिए चहल की हैट्रिक, CSK प्लेऑफ़ की रेस से बाहर

एक ओवर में चार विकेट लेने वालों में चहल भी शामिल

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने केवल तीन ओवरों में चार विकेट झटके। खास बात यह रही कि सभी विकेट उन्होंने 19वें ओवर में लिए। इस उपलब्धि के साथ वह IPL इतिहास में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा अमित मिश्रा (2013) और आंद्रे रसेल (2022) ने किया था। चहल ने 2022 में भी कोलकाता के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया था।

Bangladesh vs Zimbabwe: बांग्लादेश ने पारी और 106 रन से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

IPL में सबसे ज्यादा बार चार विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

IPL इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड अब चहल के नाम है। उन्होंने कुल 9 बार चार विकेट हॉल पूरा किया है।

गेंदबाज का नाम चार विकेट हॉल की संख्या
युजवेंद्र चहल 9
सुनील नरेन 8
लसिथ मलिंगा 7
कगिसो रबाडा 6

Share this…