Sunil Narine ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल को भी छोड़ा पीछे

116
IPL 2025, Sunil Narine made a big record in IPL, left Yuzvendra Chahal behind, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Sunil Narine : DC vs KKR मुकाबले में सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए एक ओर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नरेन ने ना केवल दिल्ली के हाथों से जीत छीनी, बल्कि रिकॉर्ड बुक पर भी अपना रिकॉर्ड पहले से बेहतर किया। सुनील नरेन टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में नॉटिंघमशायर के समित पटेल की बराबरी कर ली है।

IPL 2025: जीत के बाद KKR की उम्मीदें जिंदा, प्लेऑफ के लिए DC को दिखाना होगा दम

Sunil Narine ने दिल्ली के खिलाफ झटके तीन विकेट

गत विजेता KKR ने अंगकृष रघुवंशी की 44 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बना पाई और लगातार दूसरा मुकाबला हार गई। इस मैच में नरेन ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। नरेन ने इसके साथ ही टी20 में बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज कर ली।

Asian Games 2026 में फिर होगा Cricket का धमाल, जापान के आइची में होंगे मुकाबले

200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

Sunil Narine पिछले लंबे समय से आईपीएल में केकेआर के लिए खेल रहे हैं। गेंद और बल्ले से उनका योगदान हमेशा उल्लेखनीय रहा है। नरेन केकेआर के लिए अब तक 208 विकेट ले चुके हैं जो टी20 में किसी टीम के लिए एक गेंदबाज का संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट है। नरेन ने इस मामले में समित की बराबरी की जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट लिए हैं। नरेन एक विकेट लेते ही समित से आगे निकल जाएंगे। नरेन और समित दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पुरुष टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 200 से अधिक विकेट लिए हैं।

CSK vs PBKS: घर में लाज बचाने उतरेगी धोनी की सेना, आज पंजाब से कांटे की टक्कर

चहल को पीछे छोड़ा

Sunil Narine IPL में लक्ष्य का बचाव करते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है। नरेन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 79 विकेट हो गए हैं, जबकि इस दौरान चहल ने 78 विकेट लिए हैं। आईपीएल में लक्ष्य का बचाव करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है जिन्होंने इस दौरान 103 विकेट लिए हैं।

Share this…