CSK vs PBKS: घर में लाज बचाने उतरेगी धोनी की सेना, आज पंजाब से कांटे की टक्कर

98
CSK vs PBKS match day, csk desperate to win at home ground, will face punjab today, ms dhoni, shreyas iyer, latest sports updates
Advertisement

चेन्नई। CSK vs PBKS: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। लेकिन वह पंजाब किंग्स के खिलाफ आज होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेगा। पांच बार की चैंपियन चेन्नई के लिए यह सत्र निराशाजनक रहा है और वह नौ मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स नौ मैचों में पांच जीत के साथ पांचवें स्थान पर है और वह लगातार हार से निराश चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा।

चेन्नई अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए बेताब

चेन्नई के लिए सबसे निराशाजनक बात लंबे समय से उसके गढ़ माने जाने वाले चेपॉक में घरेलू परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में असफल रहना है। चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी। यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा करिश्माई खिलाड़ी भी कोहनी की चोट के कारण बाहर होने वाले रुतुराज गायकवाड़ से कप्तानी संभालने के बाद टीम में जोश भरने में नाकाम रहा है। CSK vs PBKS इस मैच में कुछ खिलाडिय़ों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

चेपॉक में जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी पंजाब

दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता बेहद करीबी रही है। सीएसके ने अब तक 16 जबकि पंजाब ने 15 बार जीत दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है कि चेपॉक में खेले गए आठ मुकाबलों में दोनों ने चार-चार जीत साझा की हैं, लेकिन पंजाब की टीम ने यहां पिछले दो मैच जीते हैं। आईपीएल 2022 से अब तक पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ छह में से पांच मुकाबले जीते हैं और उनकी हालिया फॉर्म भी शानदार रही है। वहीं, चेन्नई अपनी लय खोजने में जुटी है। अगर पंजाब आज CSK vs PBKS मैच जीतता है, तो मुंबई इंडियंस के साथ वह चेपॉक में सबसे ज्यादा जीत (5) हासिल करने वाली मेहमान टीम बन जाएगी।

शिवम और चहल के बीच होगी रोमांचक जंग

चेन्नई के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे जब पावरप्ले में अर्शदीप सिंह का सामना करेंगे तो वह दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। बीच के ओवरों में सबसे मनोरंजक जंग शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल के बीच होने की उम्मीद है। चहल शानदार फॉर्म में हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई का मध्य क्रम उनकी चुनौती से कैसे पार पाता है। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई है और आज CSK vs PBKS मैच में इन दोनों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद पर होगी।

IPL 2025 : वैभव सूर्यवंशी की लगी लॉटरी, बिहार के सीएम नितीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान

आज भी सूत्रधार की भूमिका में होंगे श्रेयस अय्यर

कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में पंजाब को एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो अच्छी तरह से सूत्रधार की भूमिका निभाता है। आज CSK vs PBKS मैच में चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद को उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। धोनी 43 साल के होने के बावजूद मैच का सकारात्मक अंत करने में सक्षम हैं लेकिन विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी जैसे भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। गेंदबाजी में रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन और मथीशा पथिराना के संघर्ष से भी चेन्नई को मदद नहीं मिली है। पंजाब के पास मार्को यानसेन के रूप में बहुत अच्छा ऑलराउंडर है, जबकि गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व अर्शदीप और चहल करेंगे।

IPL 2025 : राजस्थान की जीत ने बिगाड़े प्ले ऑफ के समीकरण, ऑरेंज कैप की रेस भी रोचक

CSK vs PBKS मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन/जेमी ओवर्टन, शिवम दुबे, विजय शंकर/दीपक हुड्डा, रवींद्र जाडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी, नूर अहमद, मथीसा पथिराना, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद।

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल/मार्कस स्टॉयनिस, जॉश इंग्लिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे/हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजाई, युजवेंद्र चहल।

Share this…