नई दिल्ली। IPL 2025 : वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 54 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को एक और बड़ा झटका लगा, जब बीसीसीआई ने उन पर धीमी ओवर गति के चलते 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया।
यह IPL 2025 में लखनऊ टीम का ओवर-रेट से जुड़ा दूसरा उल्लंघन है। इसके चलते टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी छह लाख रुपये या अपनी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माने के रूप में देना होगा।
IPL 2025: सुपर संडे के बाद अंक तालिका में भूचाल, बदल गए ऑरेंज-पर्पल कैप के दावेदार
बीसीसीआई ने जारी किया बयान
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,
“चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत लखनऊ टीम का इस सीजन का दूसरा ओवर-रेट से संबंधित अपराध है, इसलिए कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।”
RR vs GT: आज रुकेगा गुजरात का विजयी रथ!, बदल सकती है राजस्थान की प्लेइंग 11
लखनऊ की स्थिति अंक तालिका में
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने 10 में से पांच मुकाबले जीते हैं। टीम इस समय -0.325 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है।
Sudirman Cup 2025 : भारत की निराशाजनक शुरुआत, डेनमार्क से 1-4 से हारे
मुंबई इंडियंस ने दर्ज की शानदार जीत
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। टीम के लिए रयान रिकेल्टन ने शानदार 58 रन और सूर्यकुमार यादव ने तेजतर्रार 54 रन की पारी खेली।
जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 161 रन ही बना सकी। टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन आयुष ने बनाए। इस तरह मुंबई ने यह मुकाबला 54 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया।