IPL 2025: सुपर संडे के बाद अंक तालिका में भूचाल, बदल गए ऑरेंज-पर्पल कैप के दावेदार

527
IPL 2025, RCB Top Points Table, Purple Cap, Orange Cap, Virat Kohli, Latest Sports update
Advertisement

बेंगलुरू। IPL 2025: रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही। बेंगलुरु की यह 10 मैचों में 7वीं जीत है, टीम के खाते में सर्वाधिक 14 अंक हो गए हैं। आरसीबी प्लेऑफ के बेहद नजदीक पहुंच गई है। उनकी नजरें बचे चार मुकाबलों में से ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी पोजिशन बरकरार रखने पर होगी, ताकि नॉकआउट मुकाबले में उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिल सके।

दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर खिसकी

वहीं इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान हुआ है। डीसी अब 9 मैचो में 6 जीत और 3 हार के साथ IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर खिसक गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा टॉप-4 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं। मुंबई को भी बड़ा फायदा हुआ और अब टीम दूसरे स्थान पर काबिज है। इन चार टीमों के अलावा श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की ही टीम है जो इस सीजन रंग में दिख रही है। इन 5 टीमों के बीच ही प्लेऑफ की रेस दिखाई दे रही है।

RR vs GT: आज रुकेगा गुजरात का विजयी रथ!, बदल सकती है राजस्थान की प्लेइंग 11

अब काफी मजेदार हुई प्लेऑफ की रेस

IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस काफी मजेदार होती जा रही है, क्योंकि 46 मैच हो चुके हैं और अभी तक कोई भी टीम अधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है। जहां एक तरफ तीन टीमों के 12-12 अंक हैं तो पंजाब के 11 अंक हैं और लखनऊ के 10 अंक हैं। इसके अलावा कोलकाता, हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। बेंगलुरु अगर यहां से एक या दो मैच और जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो सकता है। बेंगलुरु के भले ही 14 अंक हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं हुआ है। प्लेऑफ की रेस में अभी छह टीमें अधिकतम 18 अंक या उससे अधिक अंकों तक पहुंच सकती है।

अब ऑरेंज कैप कोहली के नाम

दिल्ली के खिलाफ 51 रन की पारी खेलने के बाद IPL 2025 ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे निकल गए। कोहली अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और 10 मैचों में उनके 443 रन हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक लगाया और 10 मैचों में 427 रन बनाकर वो दूसरे स्थान पर आ गए। लिस्ट मे तीसरे नंबर पर 417 रन के साथ साई सुदर्शन मौजूद हैं जबकि चौथे स्थान पर निकोलस पूरन 404 रन के साथ मौजूद हैं। पांचवें नंबर पर मिचेल मार्श 378 रन के साथ मौजूद हैं।

पर्पल कैप पर जोश हेजलवुड का कब्जा

जोश हेजलवुड ने दिल्ली के खिलाफ 2 विकेट लिए और अब 16 विकेट के साथ आरसीबी का यह गेंदबाज IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर आ गया। प्रसिद्ध कृष्णा अब एक पायदान नीचे आ गए और वो 16 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नूर अहमद 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या चौथे और 5वें स्थान पर हैं। दोनों के नाम पर अब तक 13-13 विकेट दर्ज है।

Share this…