INDW vs SLW : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा, वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत

388
INDW vs SLW, Team India defeated Sri Lanka by 9 wickets in the ODI series, Latest Sports update
Advertisement

कोलंबो। INDW vs SLW : भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही वनडे ट्राई सीरीज में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरूआत की है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मुकाबले में ओवर्स की संख्या घटाकर 39 कर दी गई थी। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर्स में 147 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 29.4 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर जीत हांसिल की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए प्रतिका रावल ने 62 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे छोर पर हरलीन देओल 71 गेंदों पर 78 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत का एकमात्र विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा। स्मृति ने 46 गेंदों पर 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

श्रीलंका ने दिया 148 रनों का टारगेट

सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा। बारिश से प्रभावित NDW vs SLW मुकाबले में श्रीलंका की टीम निर्धारित 39 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी। पूरी टीम 38.1 ओवर में 147 रनों पर ही सिमट गई। सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा ने 46 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली, जो टीम में सर्वाधिक स्कोर रहा। इसके अलावा कविशा दिलहारी ने 25, अनुष्का संजीवनी ने 22 और अचिनी कुलासूर्या ने टीम के लिए 17 रनों का योगदान दिया। 4 खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सकीं।

भारत के लिए स्नेह राणा ने 8 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि दिप्ती शर्मा और डेब्यूटेंट श्री चरनी ने 2-2 विकेट हांसिल किए।

INDW vs SLW : दो-दो खिलाड़ियों का डेब्यू

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले (INDW vs SLW) में दोनों टीमों ने भविष्य के सितारों को आजमाया। भारत की ओर से 22 वर्षीय तेज गेंदबाज काशवी गौतम और 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर का आगाज किया।

दूसरी ओर, श्रीलंका ने तेज गेंदबाज मालकी मदारा और 29 वर्षीय बल्लेबाज पियुमी बदालगे को डेब्यू कैप सौंपा। गौरतलब है कि पिछले 18 महीनों से कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ ओपनिंग कर रहीं विश्मी गुणरत्ने इस मैच का हिस्सा नहीं हैं।

विश्व कप की तैयारी के लिए अहम सीरीज

भारत को महिला विश्व कप 2025 की मेजबानी का गौरव प्राप्त है और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा अवसर है। भारत हाल ही में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में लगातार छह एकदिवसीय मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है। दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह INDW vs SLW सीरीज बेहद अहम साबित होने वाली है, जहां जीत हासिल कर वे विश्व कप से पहले अपना आत्मविश्वास मजबूत करना चाहेंगी।

MI vs LSG : लखनऊ के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

IND W Vs SL की प्लेइंग-11

श्रीलंका महिला टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हंसिमा करुणारत्ने, पिउमी बदलगे, अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरनी

Share this…