Team India : कभी मिली धमकियां, आज बने टीम के सबसे सफल गेंदबाज

0
123
Team India
Advertisement

 मुंबई। Team India : चैंपियंस ट्रॉफी में Team India के टॉप विकेटटेकर वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स आए थे। यहाँ तक कि एयरपोर्ट से उनका पीछा भी किया गया था। हालांकि, अब वही वरुण टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं।

IPL 2025: क्या SRH को चैंपियन बना पाएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी?

धमकी भरे फोन और एयरपोर्ट पर पीछा

वरुण चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बताया, ‘जब मैं 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद घर लौटा, तो मुझे लगातार धमकी भरे कॉल आने लगे। मेरे घर का पता लगाया गया और एयरपोर्ट से मेरा पीछा किया गया। यह मेरे लिए बहुत कठिन समय था।’ वरुण ने आगे कहा, ‘2020 और 2021 के IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद मुझे टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उस वर्ल्ड कप में मैं एक भी विकेट नहीं ले सका। इसके बाद मैं डिप्रेशन में चला गया और तीन साल तक चयन के लिए नहीं माना गया।’

IPL से बाहर हुए हैरी ब्रूक, 2 सीजन के लिए बैन: नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत पहला प्रतिबंध

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उनके आंकड़े इस प्रकार थे:

मैच ओवर रन विकेट इकोनॉमी
1 4 33 0 8.25
2 4 23 0 5.75
3 4 26 0 6.50
कुल 12 82 0 6.45

2021 में Team India का प्रदर्शन

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर निराशाजनक रहा। यह टूर्नामेंट भारत में होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे UAE में करवाया गया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत पहले ही राउंड में बाहर हो गया था। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद टीम का मनोबल गिर गया था।

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह

वरुण चक्रवर्ती की Team India में धमाकेदार वापसी

हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में Team India ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 12 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की। इस टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती टॉप विकेटटेकर रहे।

मैच ओवर रन विकेट इकोनॉमी
1 10 42 5 4.20
2 10 49 2 4.90
3 10 45 2 4.50
कुल 30 136 9 4.53

मानसिक मजबूती और सुधार की कहानी

वरुण ने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किए और मानसिक रूप से मजबूत होकर वापसी की। उन्होंने इस कठिन दौर में कड़ी मेहनत की और अपनी फिटनेस तथा स्पिन वेरिएशन पर ध्यान दिया। इसका परिणाम चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी सफलता के रूप में सामने आया। वरुण चक्रवर्ती की कहानी टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन और धमकियों का सामना करने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। आज वे चैंपियंस ट्रॉफी में Team India के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं।