AUS vs ENG : टेस्ट क्रिकेट के 150 साल, मेलबर्न में होगा ऐतिहासिक डे-नाइट मुकाबला

0
119
AUS vs ENG
Advertisement

मेलबर्न: AUS vs ENG : टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह AUS vs ENG मुकाबला 11 से 15 मार्च 2027 के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है कि इस खास टेस्ट मैच को पिंक बॉल से खेला जाएगा, जिससे यह और रोमांचक बन जाएगा।

गौरतलब है कि 1877 में खेला गया पहला टेस्ट और टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे होने के मौके पर 1977 का टेस्ट मैच लाल गेंद से MCG में खेला गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, “यह अवसर खेल के विकास को बढ़ावा देगा। MCG में टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने का यह आयोजन ऐतिहासिक रहेगा और डे-नाइट टेस्ट इसे और भी यादगार बना देगा।”

IPL 2025: LSG को झटका, लीग के शुरुआती दौर से मयंक यादव बाहर!

WTC का हिस्सा नहीं होगा यह टेस्ट, लेकिन रहेगा ऐतिहासिक

यह AUS vs ENG टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं होगा। हालांकि, यह 2027 टेस्ट सीजन के 12 महत्वपूर्ण मुकाबलों में से एक होगा। इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में 3, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और भारत में 5 टेस्ट मैच खेलेगा। इस साल ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा और फिर साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेगा।

पहले से ही थी AUS vs ENG टेस्ट की योजना

सितंबर 2024 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन CEO निक हॉकले ने इस मैच की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, “मार्च 2027 में MCG में होने वाला 150वीं वर्षगांठ टेस्ट क्रिकेट के सबसे शुद्ध प्रारूप का उत्सव होगा। हम इस ऐतिहासिक अवसर पर इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं।”

निक हॉकले ने यह भी कहा था कि लॉन्ग टर्म शेड्यूलिंग से क्रिकेट को बेहतरीन लोकेशन्स पर आयोजित करने में मदद मिलेगी। अगले 7 साल में कुछ ऐतिहासिक और रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को अनोखा अनुभव मिलेगा।

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर रिकॉर्डतोड़ जीत, सबसे बड़ा टोटल, सबसे बड़ा रनचेज

100 साल पूरे होने पर भी खेला गया था AUS vs ENG मुकाबला

1977 में जब टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे हुए थे, तब भी इसी मैदान पर एक AUS vs ENG मुकाबला खेला गया था। दिलचस्प बात यह है कि उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था, ठीक उसी तरह जैसे 1877 के पहले टेस्ट में हुआ था। इससे यह साफ होता है कि यह स्थल टेस्ट क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है।

IND vs BAN : शमी-रोहित ने बदली रिकॉर्ड बुक, चैंपियंस ट्रॉफी में धमाका

सीजन का पहला टेस्ट पर्थ में, बॉक्सिंग डे टेस्ट रहेगा मेलबर्न में

2030-31 सीजन तक हुए समझौते के अनुसार, अगले 7 साल तक बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही आयोजित होगा। नए साल का टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा, जबकि क्रिसमस से ठीक पहले का टेस्ट एडिलेड में होगा। सीजन का पहला टेस्ट पर्थ में आयोजित किया जाएगा, हालांकि पर्थ को फिलहाल सिर्फ अगले 3 साल तक ही यह अधिकार दिया गया है। इसके अलावा, 2032 के ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए गाबा स्टेडियम (ब्रिस्बेन) में निर्माण कार्य जारी रहेगा, जिसके कारण वहां बहुत कम टेस्ट मैच खेले जाएंगे।