खुलासे से हड़कंप, सभी संक्रमित खिलाड़ियों को भेजा आइसोलेशन में
PAK vs NZ: पाक टीम को जांच होने तक ट्रेनिंग से रोका
नई दिल्ली। PAK vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के 6 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इस खुलासे के बाद हडकंप मच गया है। आनन-फानन में अब इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भजा जा रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग के लिए दी गई इजाजत को भी फिलहाल रोक दिया गया है।
As a consequence, @TheRealPCB team’s exemption to train while in managed isolation has been put on hold until investigations have been completed. https://t.co/zQYrdk6a0I
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 26, 2020
AUS vs IND वनडे सीरीज में 13 साल से नहीं टूटा इस खिलाड़ी का रिकाॅर्ड
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर (PAK vs NZ Series) पहुंची है। पाकिस्तान की टीम ने न्पयूजीलैंड पहुंचने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें 6 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए थे। इस मामले की जानकारी अब न्यजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को भी दे दी गई है। पाकिस्तान की टीम फिलहाल क्राइस्टचर्च में है। संक्रमित खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।
ISL: इंजरी टाइम में दी मुंबई ने गोवा को मात
पाकिस्तान की टीम के लिए ये काफी निराशाजनक है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में टीम के सदस्यों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। हालांकि, PAK vs NZ Series के लिए लाहौर छोड़ने से पहले न्यूजीलैंड के लिए निकली पाकिस्तान की टीम के सभी सदस्यों के कोविड टेस्ट हुए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी की औपचारिक पुष्टि नहीं की है कि कितने खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
Diego Maradona का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 60 की उम्र में ली अंतिम सांस
कुछ खिलाड़ियों ने किया प्रोटोकाॅल का उल्लंघन
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को यह भी अवगत कराया गया है कि PAK vs NZ Series के लिए पहुंचे पाकिस्तान टीम के कुछ सदस्यों ने प्रबंधित आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। ऐसे में कीवी क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि इसकी आवश्यकताओं को समझने में उनकी सहायता के लिए हम मेहमान टीम के साथ विचार-विमर्श करेंगे।