Paris Olympics: मनु भाकर तीसरे मेडल की दौड़ में, 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंची

0
274
Paris Olympics 2024 Manu Bhaker in race for third medal, reaches final of 25 meter pistol
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics में दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं भारतीय शूटर मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के ईवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इस दौरान उन्होंने 590 अंक हासिल किया। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर किए। हालांकि एक अन्य भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह 581 पॉइंट्स के साथ 18वें नंबर पर रही और टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने 9.683 के औसत के साथ कुल 581-17x का स्कोर किया। इसी के साथ 19 वर्षीय भारतीय निशानेबाज टॉप-8 में जगह बनाने से चूक गईं। ईशा ने अपने ओलिंपिक डेब्यू पर प्रिसिजन चरण में 291 और रैपिड में 290 अंक हासिल किए।

Paris Olympics: बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी हारी

आज दांव पर 23 गोल्ड मेडल 

Paris Olympics में आज मेडल इवेंट का 7वां दिन है। 2 अगस्त को कुल 23 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे। भारतीय एथलीट इनमें से दो गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगे। आर्चरी में युवा तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा से Paris Olympics में आज भारतीय फैंस को पदक की उम्मीद होगी। वे आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की दावेदारी पेश करेंगे। वहीं जूडोका तुलिका मान भी मेडल इवेंट खेलेंगी। साथ ही 2 मेडल जीत चुकी मनु भाकर भी एक्शन में होंगी। वे 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लेंगी।

7वें दिन भारत के मेडल इवेंट

जूडो – विमेंस +78 किग्रा वेट कैटेगरी में तुलिका मान के मुकाबले होंगे। इसी इवेंट में एक गोल्ड सहित 3 मेडल दांव पर हैं।
आर्चरी – टीम मिक्स्ड इवेंट में अंकिता-धीरज की जोड़ी हिस्सा लेगी। इस इवेंट के मेडल मैच भी होंगे।

Paris Olympics: बैडमिंटन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

Paris Olympics में 7वें दिन (2 अगस्त) का भारत का शेड्यूल

(ये सभी मैच भारत के समयानुसार खेले जाएंगे)

गोल्फ (GOLF)

– पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले दूसरा दौर – शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर (दोपहर 12.30 बजे से)

निशानेबाजी (Shooting)

 – 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन – ईशा सिंह, मनु भाकर (दोपहर 12.30 बजे से)
– स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन-पहला दिन – अनंतजीत सिंह नारुका (दोपहर 1.00 बजे से)

तीरंदाजी (Archery)

– मिक्स्ड टीम 1/8 एलिमिनेशन दौर – भारत बनाम इंडोनेशिया (अंकिता भकत/धीरज बोम्मादेवरा बनाम डियांडा कोरुनिसा/आरिफ पांगेस्तू) (दोपहर 1.20 बजे से)

जूडो (JUDO)

– महिला +78 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ-32 – तुलिका मान बनाम इडालिस ओरटिड्ज (दोपहर 1.30 बजे से)

Paris Olympics में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग में भारत को तीसरा पदक

सेलिंग (Sailing )

– महिला डिंघी रेस-3 – नेत्रा कुमानन (दोपहर 3.45 बजे से)
– पुरुष डिंघी रेस-3 – विष्णु सरवानेन (शाम 7.05 बजे से)

हॉकी (hockey)

– ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ग्रुप चरण मुकाबला (शाम 4.45 बजे से)

बैडमिंटन (badminton)

– पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल – लक्ष्य सेन बनाम चू टिन चेन (शाम 6.30 बजे से)

एथलेटिक्स (Athletics)

– महिला 5000 मीटर हीट-1 – अंकिता ध्यानी (रात 9.40 बजे से)
– महिला 5000 मीटर हीट-2 – पारुल चौधरी ( रात 10.06 बजे से)
– पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन – तजिंदरपाल सिंह तूर (रात 11.40 बजे से)