टीम इंडिया के कोच रवि शास़्त्री ने Sourav Ganguly के बीच विवाद गहराया
नई दिल्ली। आईपीएल का 13वां सीजन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस आयोजन का अगर सबसे बड़ा श्रेय किसी को जाना चाहिए तो वो हैं बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly। कोरोनाकाल में आईपीएल के आयोजन को लेकर तमाम संशय उठे लेकिन गांगुली ने देश से बाहर इसके आयोजन का बीड़ा उठाया और उसे सफलतापूर्वक अंजाम भी दिया। लेकिन टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ऐसा नहीं सोचते।
मंगलवार को फाइनल में मुंबई इंडियंस की जीत के साथ ही लीग का समापन हुआ और रवि शास्त्री ने भी सभी को आयोजन के लिए बधाई दी। लेकिन Sourav Ganguly को शास्त्री ने बधाई नहीं दी।
Take a BOW @JayShah, Brijesh Patel, @hemangamin and the medical staff of the @BCCI for pulling off the impossible and making it a Dream @IPL #IPL2020 #IPLfinal pic.twitter.com/5rL6oqOLmC
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 10, 2020
IPL 13: कुछ ऐसा रहा Rohit Sharma की मुंबई का सफर
टीम इंडिया के कोच शास्त्री और बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly के बीच के रिश्तों में खटास जगजाहिर हैं। दोनों के बीच अब तक रिश्तों में सुधार नहीं आया है। 10 नवंबर को शास्त्री का किया गया ट्वीट तो कम से कम यही इशारा कर रहा है। फाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें जय शाह, ब्रजेश पटेल और हमांग अमीन को खास कर बधाई दी गई है। इसमें सौरव गांगुली का जिक्र नहीं किया गया जबकि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और आइपीएल को भारत को बाहर कराने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा।
IPL 13: राहुल को ऑरेंज, रबाडा को पर्पल कैप
शास्त्री ने अपने ट्वीट में बीसीसीआई सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और साथ ही मेडिकल स्टाफ भी बधाई दी लेकिन गांगुली का नाम नहीं लिखा। शास्त्री ने ट्वीट किया- इस संभव कार्य और सपने को पूरा करने के लिए जय शाह, बृजेश पटेल, हेमंग अमीन और बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बधाई का पात्र है।
पुरानी है रिश्तों में तल्खी
रवि शास्त्री और Sourav Ganguly के रिश्तों की तल्खी कोई नई बात नहीं है। साल 2016 में जब क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाया था तब भी रिश्तों की कड़वाहट सामने आई थी। इस कमेटी में गांगुली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर शामिल थे। शास्त्री ने कोच न बन पाने के बाद सौरभ गांगुली पर आरोप लगाया था। इसके जवाब में गांगुली ने कहा था कि कोई एक सदस्य इस बात का फैसला नहीं कर सकता है।
दरअसल, शास्त्री ने इस पद के लिए आवेदन किया था लेकिन तब सलाहकार समिति में उनको पद के लायक नहीं समझा था। पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को वीवीएल लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और Sourav Ganguly की समिति ने कोच चुनकर उनके नाम कि सिफारिश की थी। इंटरव्यू में वह शामिल नहीं थे और इस पर शास्त्री ने आपत्ति जताते हुए बयान भी दिया था।