IPL-13 क्वालिफायर 1: Mumbai Indians ने आखिरी 3 ओवर्स में ठोके 55 रन
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने बनाए अर्द्धशतक
नई दिल्ली। स्लाॅग ओवर्स में हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की धुंआधार पारियों के दम पर Mumbai Indians ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है। आईपीएल-13 के पहले क्वालिफायर में मुंबई के लिए सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन ने अर्द्धशतक लगाए। जबकि हार्दिक ने महज 14 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन ठोक दिए। निर्धारित 20 ओवर्स में मुंबई ने 200 रनों का स्कोर खड़ा किया।
ईशान किशन 55 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान और हार्दिक पांड्या ने आखिरी 5 ओवर्स में 78 रन बनाए। दोनों ने मिलकर महज 21 रनों पर 50 रनों की साझेदारी पूरी की। 17वां ओवर समाप्त होने तक Mumbai Indians ने 5 विेकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे। इसके बाद आखिरी 3 ओवर्स में दोेनों ने 55 रन बनाए। इस दौरान हार्दिक और ईशान के बल्ले से 7 छक्के निकले।
55* from just 30 balls 💙
A 🔥 finish from Kishan 👌
Live Updates: https://t.co/l3TXUHDSZ6
Ball-by-ball: https://t.co/7oZx1qY07m#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvDC @ishankishan51 pic.twitter.com/uD03az6WYu— Mumbai Indians (@mipaltan) November 5, 2020
रविचंद्रन अश्विन ने Mumbai Indians को 3 झटके दिए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड को शून्य पर पवेलियन भेजा। रोहित एलबीडब्ल्यू हुए, जबकि पोलार्ड का कैच कगिसो रबाडा ने लिया। अश्विन ने क्विंटन डिकॉक (40) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया।
Mumbai Indians की टीम ने पावर-प्ले में 1 विकेट गंवाकर 63 रन बनाए। यह पावर-प्ले में टीम का इस सीजन में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले मुंबई ने अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पावर-प्ले में 1 विकेट गंवाकर 59 रन बनाए थे।
At the halfway mark, #MumbaiIndians are 93/2. #Dream11IPL #Dream11IPL pic.twitter.com/FpTRv7BswL
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020
सूर्यकुमार की 100वें मैच में फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव का IPL में यह 100वां मैच है। उन्होंने 38 बॉल में 51 रन की पारी खेली। अब तक उन्होंने 30.43 की औसत से 2009 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 फिफ्टी भी लगाईं। नाबाद 79 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। रोहित शर्मा का प्ले-ऑफ में फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी है। इस मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके हैं। इस पारी को मिलाकर उन्होंने अब तक प्ले-ऑफ में कुल 19 इनिंग खेलीं, जिसमें 12.72 की औसत से सिर्फ 229 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 101.32 का रहा। इस दौरान वे 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
A crucial 38-ball 51 from SKY tonight!
Live Updates: https://t.co/l3TXUHmhAw
Ball-by-ball: https://t.co/7oZx1rfAYU#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvDC @surya_14kumar pic.twitter.com/mzYhEZZnZL— Mumbai Indians (@mipaltan) November 5, 2020
Mumbai Indians बनाम Delhi: हारने वाले को मिलेगा एक और मौका
IPL-13 के पहले क्वालिफायर (Mumbai Indians vs Delhi Capitals) में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को 6 नवंबर को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा। उस मैच के विजेता को फाइनल का टिकट मिलेगा। एलिमिनेटर अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से मात दी, दोनों टीम प्लेऑफ में पहुंचीं
लीग राउंड में Mumbai Indians और दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। मुंबई ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे। 18 पॉइंट्स के साथ उसने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया। वहीं, दिल्ली ने 14 में से मैच 8 जीते और 6 हारे। वह 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही। सीजन में दोनों टीम के बीच दो मुकाबले खेले गए। दोनों बार मुंबई ने दिल्ली को हराया। पहले अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच में 5 विकेट और दुबई में 51वें मैच में 9 विकेट से हराया था।
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सीजन में अब तक 25 विकेट लिए हैं। वे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बाद Mumbai Indians के जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में 23 बल्लेबाजों को आउट किया है।
टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड टीम Mumbai Indians
Mumbai Indians इस टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड टीम है। बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे मैच विनर हैं। कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।मुंबई के जिए सीजन में सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं। उन्होंने सीजन में अब तक कुल 443 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ईशान किशन का नाम है, जिन्होंने सीजन में अब तक 428 रन बनाए हैं।
भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने ट्वीट कर सबको चौंकाया, लिखा “मैंने संन्यास लिया”
दिल्ली शिखर धवन पर निर्भर
दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में शिखर धवन पर निर्भर नजर आ रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज रंग में नहीं हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे को बाकी गेंदबाजों से पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा है। सीजन में अब तक सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने ही 500 रनों के आंकड़े को पार किया है। किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल (670), सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (529) के बाद धवन के नाम 2 शतक समेत 525 रन दर्ज हैं।
मैदान का रिपोर्ट कार्ड
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतीः 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतीः 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोरः 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोरः 122
Mumbai Indians ने 4 बार खिताब जीता
IPL इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। Mumbai Indians ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।