बाकू। ISSF World Shooting Championship: भारतीय निशानेबाज अमनप्रीत सिंह ने अजरबैजान के बाकू में आयोजित आईआईएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय निशानेबाज 577 अंकों के साथ 50 निशानेबाजों के बीच शीर्ष पर रहे। दूसरी तरफ रिपब्लिक ऑफ कोरिया के गुनह्योक ली ने 574 (17 एक्स) के साथ रजत पदक जीता, जबकि फ्रांस के केविन चैपोन ने 574 (11 एक्स) अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
ISSF World Shooting Championship: सिफ्ट कौर सामरा का कमाल, हासिल किया एक और ओलंपिक कोटा
मामूली अंतर से रजत से चूके हर्ष
भारत के हर्ष गुप्ता 573 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे और वह पदक हासिल करने से चूक गए। जबकि अक्षय जैन 545 के स्कोर के साथ 41वें स्थान पर रहे। इस तरह कुल मिलाकर, भारतीय तिकड़ी 1695 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही। ISSF World Shooting Championship, पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए एक क्वालीफाइंग इवेंट है। हालांकि, ये प्रतियोगिताएं गैर-ओलंपिक डिसिप्लिन में भी आयोजित की जा रही हैं। गौरतलब है कि 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल शूटिंग एक गैर-ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता है।
IND vs IRE: बारिश के कारण मैच रद्द, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज
महिलाओं की स्पर्धा में नहीं आए व्यक्तिगत पदक
ISSF World Shooting Championship में महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करने वाले भारतीय निशानेबाज व्यक्तिगत पदक नहीं जीत सके, लेकिन 1601 के उनके ग्रुप स्कोर ने उन्हें कांस्य पदक दिलाया। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने कुल 1690 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि अजरबैजान ने 1629 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया। महिलाओं की व्यक्तिगत 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में, तियाना 538 अंकों के साथ 14 में से 11वें स्थान पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय थीं। वहीं, याशिता शौकीन 536 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहीं।
BWF World Championships 2023: प्रणॉय और लक्ष्य प्री-क्वाटरफाइनल में, सिंधु दूसरे दौर में बाहर
अब तक भारत ने कुल 9 पदक हासिल किए
इस तरह भारत ने दो और पदकों के साथ ISSF World Shooting Championship में कुल नौ पदक हासिल कर लिए हैं। जिसमें पांच स्वर्ण और चार कांस्य पदक शामिल हैं। इस विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक शूटिंग स्पर्धाओं के सभी फाइनल 24 अगस्त तक समाप्त हो जाएंगे और गैर-ओलंपिक स्पर्धाओं की प्रतियोगिता 31 अगस्त को समाप्त होगी।