KKR ने Delhi को दिया 195 रनों का टारगेट

0
860
KKR vs DC kolakata vs delhi 42nd match ipl 13 latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@IPL

KKR के लिए नीतीश राणा ने खेली 81 रनों की शानदार पारी

सुनील नरेन ने आखिरी ओवर्स में बनाए धुंआधार 64 रन

नई दिल्ली। IPL-13 का 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए KKR ने दिल्ली को 195 रन का टारगेट दिया। नीतीश राणा ने आईपीएल में अपनी 10वीं फिफ्टी लगाते हुए 81 रन बनाए। सुनील नरेन ने भी लीग में अपनी चौथी फिफ्टी लगाते हुए 64 रन की पारी खेली। इयोन मॉर्गन 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, एनरिच नोर्तजे, कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस को 2-2 विकेट मिले।

KKR के लिए नीतीश राणा ने शुभमन गिल के साथ ओपन किया। गिल सिर्फ 9 रन की बना सके और एनरिच नोर्तजे की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (13) को बोल्ड की नोर्तजे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोलकाता ने पावर-प्ले में 2 विकेट पर 36 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक सिर्फ 3 रन ही बना सके और कगिसो रबाडा की बॉल पर आउट हुए।

कपिल देव ने हार्ट अटैक के बाद ट्वीट कर खुद बताया अपना हाल

3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद नीतीश राणा और सुनील नरेन ने KKR की पारी को संभाला। दोनों संभलकर खेलते हुए खराब बॉल पर चौके-छक्के लगाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप हुई।

Mumbai Indians ने चेन्नई को 10 विकेट से रौंदा

दिल्ली और KKR की टीम में 2-2 बदलाव किए गए। पृथ्वी शॉ और डेनियल सैम्स की की जगह अजिंक्य रहाणे और एनरिच नोर्तजे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं, कोलकाता में कुलदीप यादव और टॉम बेंटन की जगह सुनील नरेन और कमलेश नागरकोटी को टीम में जगह मिली।

KKR के लिए राणा और नरेन् की 115 रनों की साझेदारी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में KKR ने युवा बल्लेबाज नीतीश राणा को पारी की शुरुआत करने भेजा। राणा ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दमदार पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 53 गेंद पर 81 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। राणा ने अपनी बल्लेबाजी में कलात्मकता और आक्रामकता का भरपूर प्रदर्शन किया। उनकी पारी के दम पर कोलकाता ने छह विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया। उन्होंने सुनील नरेन और कप्तान इयॉन मॉर्गन के साथ मिलकर केकेआर को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

राणा ने चौथे विकेट के लिए सुनील नरेन के साथ मिलकर 59 गेंद पर 115 रन की साझेदारी की। नरेन 64 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने। नरेन ने 32 गेंद पर छह चौके और चार छक्के लगाए। दोनों ने मिलकर कोलकाता को मुश्किल परिस्थिति से निकाला।

दिवंगत ससुर को समर्पित की हाफ सेंचुरी

मैदान पर राणा ने अपने खेल के साथ-साथ भावनाओं का भी प्रदर्शन किया। राणा ने 35 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद एक जर्सी निकाली जिस पर नंबर 63 लिखा हुआ था। राणा ने अपना यह शानदार अर्धशतक पूरा करने के बाद केकेआर की जर्सी निकाली जिस पर 63 नंबर और सुरेंदर नाम लिखा हुआ था।

इस नाम का कोई खिलाड़ी केकेआर में नहीं है। दरअसल, सुरेंदर असल में नीतीश राणा के के ससुर थे जिनका कल निधन हो गया था। आईपीएल ने राणा की हाफ सेंचुरी का वीडियो भी पोस्ट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here