Hyderabad के गेंदबाजों ने राजस्थान को 155 रनों पर रोका

0
859
Rajasthan vs hyderabad rr vs SRh IPL 13 4oth match latest sports in hindi

Hyderabad के लिए जेसन होल्डर ने झटके 3 विकेट

नई दिल्ली। आईपीएल-13 के 40वें मैच में राजस्थान ने Hyderabad के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा है। स्लाॅग ओवर्स में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते Hyderabad राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर्स में 155 रनों तक सीमित रखने में कामयाब रहा। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 36, बेन स्टोक्स ने 30 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 19 रनों की पारी खेली।

अंतिम ओवर्स में राजस्थान ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। लेकिन रियान पराग की छोटी सी पारी को छोड़ दें तो Hyderabad के गेंदबाजों ने राजस्थान को कोई मौका नहीं दिया। 18वें ओवर में रियान पराग ने पहले एक चैका मारा और फिर एक छक्का मारकर अपने इरादे जाहिर किए। अगली गेंद पर फिर रियान एक चैका जमाया इस ओवर में पराग ने 16 रन बनाए। 19वां ओवर Hyderabad के लिहाज से की फैक्टर साबित हुआ। जेसन होल्डर ने ओवर की पहली दो गेंदों पर कप्तान स्टीव स्मिथ और रियान पराग को आउट कर राजस्थान को संकट में ला दिया।

Women’s T20 Challenge: मंधाना, हरमनप्रीत और मिताली राज पहुंची यूएई

15वें ओवर तक राजस्थान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन था। यहीं पर 16वें ओवर में राजस्थान को चैथा झटका लगा। जो बटलर 12 गेंदों पर 9 रन की धीमी पारी खेलकर हैदराबाद के गेंदबाज विजय शंकर का शिकार बने। अब कप्तान स्टीव स्मिथ का साथ देने रियान पराग उतरे। 16वें और 17वें ओवर में मिलाकर राजस्थान के खाते में सिर्फ 13 रन जुड़े और स्कोर 118 रनों तक पहुंचा। स्लाॅग ओवर्स में भी हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।

Hyderabad के खिलाफ राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रॉबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स ने संभलकर पारी की शुरुआत की। उथप्पा को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। उथप्पा 19 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद स्टोक्स और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और पावर-प्ले में स्कोर को 47 रन तक ले गए।

पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद स्टोक्स-सैमसन ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप की। सैमसन 36 रन बनाकर जेसन होल्डर की बॉल पर बोल्ड हुए। इसके बाद स्टोक्स (30) भी राशिद खान की बॉल पर आउट हुए।

Hyderabad की टीम में 2 बदलाव किए गए। बासिन थम्पी की जगह शाहबाज नदीम और केन विलियम्सन की जगह जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया। वहीं, राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here