अहमदाबाद। IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का समापन एक तरह से आज यानी 30 मई को हुआ, क्योंकि एमएस धोनी ने जब ट्रॉफी उठाई तो उस समय घड़ी में सुबह के तीन बज चुके थे। इससे पहले अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें शुभमन गिल सबसे बड़े हीरो निकलकर सामने आए। गिल को तीन बड़े अवॉर्ड मिले। हालांकि, उनकी टीम खिताब नहीं जीत पाई। ऐसे में जान लीजिए कि किसको कौन सा अवॉर्ड मिला है।
In #Final of #TATAIPL between #CSK & #GT
Here are the Herbalife Active Catch, Visit Saudi Beyond the Boundaries Longest 6 & Upstox Most Valuable Asset of the match award winners.@Herbalifeindia@VisitSaudi | #VisitSaudi | #ExploreSaudi@upstox | #InvestRight with Upstox pic.twitter.com/tGIemZAbFk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2023
विनर और रनरअप टीम
IPL 2023 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही, जिसने पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, रनरअप टीम गुजरात टाइटन्स रही, जिसे रोमांचक फाइनल में हार मिली।
For providing an impactful start when it mattered the most, Devon Conway receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/6AT9egIM7d
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने IPL 2023 के फाइनल मैच में 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की तूफानी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 188 का था।
IPL 2023: आखिरी ओवर के रोमांच की पूरी कहानी, कैसे हार के मुंह से जीत छीन लाए रवींद्र जडेजा!
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने IPL 2023 के इस सीजन में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ कुल 625 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 का था।
Shubman Gill won hearts with the bat & scored 8️⃣9️⃣0️⃣ runs to bag the Orange Cap 👏
He scored three centuries this season and played some pivotal knocks to guide his team to the Final 👌#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @ShubmanGill pic.twitter.com/X9Qxktp6SS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन
आईपीएल में किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीजन की जगह मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिया जाता है। इस बार ये अवॉर्ड शुभमन गिल ने अपने नाम किया, जिन्होंने IPL 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 890 रन बनाए।
IPL 2023 Final: CSK ने जीती अपनी 5वीं ट्रॉफी, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 5 विकेट से हराया
IPL 2023 में ऑरेंज कैप होल्डर
IPL 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर भी शुभमन गिल हैं, क्योंकि इस सीजन में कोई भी उनसे ज्यादा रन नहीं बना सका। शुभमन गिल ने 17 पारियों में 158 के करीब के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। क्वॉलिफायर 2 में उनका शतक दमदार था, जब उन्होंने मुंबई को नॉकआउट किया था।
IPL 2023: दो सफलतम कप्तान, इस खिताब को जीतने में होते है हर बार नाकाम
गेम चेंजर ऑफ द सीजन
आईपीएल के 16वें सीजन के लिए गेम चेंजर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी शुभमन गिल के नाम रहा, जिन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि IPL 2023 के आधा दर्जन से ज्यादा मैचों का रुख बदलने का काम किया और सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हासिल किए।
Purple Cap holder @MdShami11 scalped 2️⃣8️⃣ wickets during the season to bag the Purple Cap 👌👌
Congratulations to the #TATAIPL Finalist on a wonderful season with the ball 👏👏#Final | #CSKvGT pic.twitter.com/qy0qRmqKwj
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
IPL 2023 पर्पल कैप होल्डर
IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप अवॉर्ड गुजरात टाइटन्स के पेसर मोहम्मद शमी को मिला। उन्होंने 17 मैचों में जीटी के लिए कुल 28 विकेट निकाले। हालांकि, फाइनल मैच में उनको एक भी सफलता नहीं मिल सकी, जिसका अफसोस उन्हें जरूर होगा।
Malaysia Masters 2023: प्रणय ने खत्म किया सालों का सूखा, खिताब जीतकर रचा इतिहास
बेस्ट कैच ऑफ द सीजन
गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर राशिद खान को बेस्ट कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने गुजराता टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में काइल मेयर्स का कैच पकड़ा था। यही कैच IPL 2023 का बेस्ट रहा।
IPL 2023: शुभमन गिल के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप के लिए शमी का कमाल
फेयरप्ले अवॉर्ड
IPL 2023 की प्वाइंट्स टेबल में भले ही दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर रही, लेकिन मैदान पर खेल भावना दिखाने की वजह से उन्हें फेयरप्ले अवॉर्ड से नवाजा गया।
IPL 2023: नेट बॉलर के रूप में GT से जुड़े, अब शानदार गेंदबाजी से दिलवाया टीम को फाइनल का टिकट
बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन
आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज गति से रन बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने IPL 2023 में 183.49 के स्ट्राइक रेट से कुल 400 रन बनाए। राशिद उनसे ऊपर हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 130 रन ही बनाए हैं।