IPL 2023: फाफ का वक्त अब खत्म हुआ, ऑरेंज कैप की रेस में गिल करेंगे बड़ा कमाल

0
110
IPL 2023 orange cap race faf du plessis still on top but shubhman gill just 8 runs behind and got minimum 1 match in hand
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है। लीग चरण के बाद छह टीमें बाहर हो गई हैं और अब चार टीमों के बीच खिताबी जंग चल रही है। इस बीच प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर रहने वाली एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके ने पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि अच्छी बात ये है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली जीटी अभी खिताब की रेस से बाहर नहीं हुई है। हालांकि इस बीच गुजरात टाइटंस को तो हार के बाद झटका लगा ही है, साथ ही टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथ भी निराशा लगी है। उनके पास मौका था कि वे इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी को पीछे करें, लेकिन वे इससे चूक गए।

LPL 2023 में खेलेंगे बाबर आजम, सैलेरी मिलेगी बहुत ही कम

अभी भी फॉफ डुप्लेसिस नंबर 1, शुभमन गिल आठ रन पीछे

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेज कैप दी जाती है, इस वक्त ये कैप फॉफ डुप्लेसिस के सिर पर हैं, ये बात और है कि उनका IPL 2023 खत्म हो गया है। क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। शुभमन गिल लीग चरण के बाद दूसरे नंबर पर थे, यानी उनके पास चांस कि वे फॉफ डुप्लेसिस को पीछे करें, लेकिन सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में वे केवल 42 रन ही बना सके। इससे जहां टीम का तो नुकसान हुआ ही है, शुभमन  गिल के पास एक चांस था कि वे सीजन खत्म होने से पहले ऑरेंज कैप पर कब्जा करें, उससे भी पीछे रह गए हैं। अभी की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस हैं। उनके नाम 14 मैचों में 730 रन हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अभी भी शुभमन गिल हैं।

IPL 2023: आज ऐलिमिनेटर में LSG vs MI, मुंबई की बल्लेबाजी पलट सकती है लखनऊ की बाजी

इस बार गिल के पास औरेंज होना लगभग तय

शुभमन गिल IPL 2023 में 15 मैचों में 722 रन बना चुके हैं। यानी वे फॉफ से आठ रन दूर हैं। अच्छी बात ये है कि गुजरात टाइटंस को अभी एक और मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें वे अगर आठ रन और बना लेते हैं तो फॉफ को पीछे छोड़ सकते हैं। वैसे देखा जाए तो शुभमन गिल को अभी दो और मैच मिल सकते हैं। यानी टीम अगर दूसरे क्वालीफायर को जीत जाती है तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर ऐसा होता है तो शुभमन गिल से जरूर उम्मीद की जानी चाहिए कि वे आठ और रन बनाकर आगे निकल जाएंगे। खास बात ये भी है कि शुभमन गिल के पीछे जो बल्लेबाज चल रहे हैं, या तो उनका आईपीएल खत्म हो गया है या फिर वे काफी पीछे चल रहे हैं।

IPL 2023: चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हराकर फाइनल में किया प्रवेश, IPL में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में CSK

विकेट लेने के मामले में शमी नंबर एक, राशिद खान दूसरे नंबर पर

इसके बाद अगर पर्पल कैप की बात की जाए तो मोहम्मद शमी और राशिद खान बराबरी पर चल रहे थे, लेकिन अब शमी IPL 2023 में एक मैच के बाद आगे निकल गए हैं। इस साल अब तक सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए हैं, वे अब 26 विकेट ले चुके हैं। वहीं राशिद खान 25 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। इस मैच से पहले मोहम्मद शमी और राशिद खान के बराबर 24 विकेट थे, लेकिन सीएसके के खिलाफ दो विकेट लेकर शमी 26 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं, राशिद खान को एक ही विकेट मिला, इसलिए वे 25 पर ही रह गए हैं। हालांकि अभी ये जंग जारी रहेगी। क्योंकि गुजरात टाइटंस को अभी क्वालीफायर 2 भी खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here