चेन्नई। IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले को जीतते ही चेन्नई IPL 2023 प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी, जबकि कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में यह कोलकाता के लिए करो या मरो मुकाबला है। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भिड़ रही हैं। इससे पहले 33वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब सीएसके को 49 रन से जीत मिली थी।
IPL 2023: क्या कहता है प्लेऑफ का गणित, यहां पढ़िए टीमों की स्थिति
चेन्नई का शानदार सफर, 12 में से 7 मैच जीती
चेन्नई ने IPL 2023 में अब तक 12 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और चार मैचों में हार मिली, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, महीश तीक्षणा और मिचेल सैंटनर हो सकते हैं। इनके अलावा तुषार देशपांडे, ऋतुराज गायकवाड और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
IPL 2023: क्लासेन पर भारी जुर्माना, अमित मिश्रा पर भी कार्रवाई
IPL 2023: कोलकाता ने जीते 12 में से 5 मैच
कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 12 मैचों में से 5 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह टीम के लिए शानदार परफॉर्म कर रहें हैं।
कोलकाता पर भारी चेन्नई
हेड टु हेड की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 18 मैच चेन्नई और नौ मैच कोलकाता ने जीते हैं। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। चेपॉक में तो कोलकाता का रिकॉर्ड और खराब है। यहां दोनों के बीच 9 मैच खेले गए, जिनमें ज्ञज्ञत् को 2 में ही जीत मिल सकी। इस मैदान पर चेन्नई को 7 मुकाबलों में जीत मिली।
IPL 2023: पूरन और प्रेरक की साझेदारी से हारी हैदराबाद, LSG ने 7 विकेट से हराया
क्या कहते हैं पिच के मिजाज
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है जबकि बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने में बहुत मुश्किल होती है। चेन्नई में रविवार का मौसम गर्म रहने वाला है। यहां का टेम्परेचर 30 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
IPL 2023 Live: हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 रन का लक्ष्य, अर्धशतक से चूके क्लासेन
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
चेन्नई सुपर किंग्सः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर।
कोलकाता नाइट राइडर्सः नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स रू सुयश शर्मा, मनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा।