हैदराबाद। IPL 2023 में आज फिर डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होगा हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा। लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दोनों बार लखनऊ को जीत मिली। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। पिछले मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
जीत के बाद टॉप चार में पहुंच सकता है लखनऊ
IPL 2023 में लखनऊ ने पिछले तीन में से दो मैच गंवाए हैं, लेकिन यदि वह एडन मार्कराम की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम को हरा देता है तो फिर टॉप-4 चार में पहुंच जाएगा। लखनऊ ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं। जिनमें उसे 5 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। एक मैच बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा है। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन हो सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और आवेश खान जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।
SL vs Ban 3rd T-20: Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज, निलाक्षी और हर्षिता ने की शतकीय साजेदारी
हैदरबाद के पास जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं
जहां तक सनराइजर्स की बात है तो वह 10 टीमों की अंक तालिका में आठ अंक लेकर नौवें स्थान पर है। क्रुणाल पंड्या की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम 11 मैच में 11 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद को IPL 2023 में अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 में जीत और 6 में हार मिली है। पिछला मैच जीतते हुए सनराइजर्स हैदराबाद अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। लेकिन अब अपने घरेलू मैदान पर टीम के बल्लेबाजों का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स के स्पिनर्स से होगा। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स और मार्को यानसेन हो सकते हैं। इनके अलावा राहुल त्रिपाठी, मयंक मारकंडे और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।
IPL 2023: दोहराया जाएगा इतिहास, एक ही टीम के खिलाडिय़ों का होगा ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा!
लखनऊ की स्पिन तिकड़ी पड़ सकती है हैदराबाद पर भारी
यह मुकाबला दिन में खेला जाएगा, ऐसे में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होने से विकेट सूखा हो सकता है। ऐसे में आज IPL 2023 के मैच में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। लखनऊ के पास रवि बिश्नोई, अनुभवी अमित मिश्रा और कप्तान क्रुणाल के रूप में उपयोगी स्पिन तिकड़ी है जिनके सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है। इधर वाशिंगटन सुंदर के चोटिल हो जाने से सनराइजर्स का स्पिन विभाग कमजोर पड़ा है। उसकी तरफ से केवल एक स्पिनर मयंक मारकंडे ही अब तक अच्छा प्रदर्शन कर पाया है।
IPL 2023: एक मैच में बने ऐसे रिकॉर्ड, इनकी बराबरी में गुजर जाएंगे कई साल
IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, विव्रांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, सनवीर सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: करण शर्मा, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड।